Echo

10 अगस्त से 13 अगस्त तक चलेगा विधानसभा का मानसून सत्र


हिमाचल प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र 10 अगस्त से 13 अगस्त तक चलेगा। इस सत्र में महंगाई, ओपीएस, सड़कों की बदहाली, बागवानों के मुद्दे खूब गरजेंगे। सत्र में इस बार केवल 4 बैठकें होंगी, जिसके लिए कुल 367 प्रश्न विधानसभा सदस्यों  की तरफ से पूछे गए है। कुल 367 प्रश्न आए हैं जिसमें 228 तारांकित और 139 अतारांकित प्रश्न ,नियम 62 के तहत 2, 130 के तहत 3 और नियम 101 के तहत एक मामला चर्चा में आएगा।

विधान सभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने प्रैस कांफ्रेंस में कहा कि कोविड और मंकीपॉक्स को मद्देनजर रखते हुए  व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटाइजेशन एंट्री गेट पर की जा रही है ताकि संक्रमण को रोका जा सके। इसके अलावा कोविड और मंकिपॉक्स को देखते हुएदर्शक दीर्घा में केवल 50 ऑक्यूपेंसीय होगी, सोशल गैदरिंग में डिस्टेंस और मास्क पहनना अनिवार्य होगा। एक आइसोलेशन रूम भी बनाया गया है। एक एम्बुलेंस और टेस्टिंग की सुविधा भी रहेगी और मास्क पहनना जरूरी होगा।

 सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से चले, इसके लिए कल सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है। सदन की शुरुआत 10 अगस्त को शोकोदगार से शुरू होगी। विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने कहा कि सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं। इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहेगा । 



Share:
Share:
Comment
Leave A Comment