Echo

एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने एसएसबी जवानों के साथ रक्षाबंधन



 अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शिमला जिला के कार्यकर्ताओं  ने  अपने घरों से दूर देश की रक्षा कर रहे एसएसबी के जवानों के साथ रक्षाबंधन मनाया। इस अवसर पर विद्यार्थी परिषद शिमला शहर के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

शिमला जिला प्रमुख डॉ सुरेश रावत  ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद राष्ट्रवादी छात्र संगठन होने के नाते देश और समाज हित में काम करने वाला विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है। उन्होंने कहा विद्यार्थी परिषद रचनात्मक दृष्टिकोण के साथ काम करता है। उन्होंने कहा कि हमारे भारतीय सेना के जवान अपने परिवारों से दूर देश की रक्षा के लिए अपनी सेवाएं दे रहे हैं तो विद्यार्थी परिषद हर वर्ष की भांति रक्षाबंधन के समय ऐसे सेना के जवान पुलिस के जवानों के साथ रक्षा बंधन मनाती है ताकि देश की रक्षा कर रहे सभी वीर जवानों को इस बात का एहसास ना हो कि वह अपनी बहनों से दूर हैं या अपने परिवार से दूर हैं । इसी उपलक्ष्य पर आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने एसएसबी के जवानों के साथ रक्षाबंधन कार्यक्रम मनाया । इस मौके पर सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।



Share:
Share:
Comment
Leave A Comment