Echo

अधिकारियों के साथ चर्चा के बाद अब रथ यात्रा की सफलता के लिए भाजपा विधायकों की जवाबदेही की जाएगी तय

हिमाचल प्रदेश पूर्ण राज्यत्व के स्वर्ण जयंती वर्ष के अवसर पर प्रदेश भर में स्वर्णिम हिमाचल रथ यात्रा आयोजित की जाएगी जिसके लिए स्वयं मुख्यमंत्री ने मोर्चा संभाल लिया है |इस यात्रा के सफल आयोजन के लिए मुख्यमंत्री जहाँ प्रदेश सरकार की अफसरशाही को निर्देश जारी कर चुके हैं तो वहीं अब भाजपा के विधायकों के साथ इस यात्रा को लेकर सामंजस्य स्थापित करने व विधायकों की जवाबदेही तय करने के लिए 2 सितंबर को शिमला में भाजपा विधायक दल की बैठक बुलाई गई है | इस बैठक में शामिल होने के लिए संसदीय कार्य मंत्री की  तरफ से मंत्रियों और विधायकों को बाकायदा अधिसूचना जारी कर बुलाया गया है |शिमला के राज्य अतिथि गृह पीटरहॉफ मे आयोजित होने वाली इस बैठक की अध्यक्षता स्वयं मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर करेंगे और आगामी कार्यक्रमों को लेकर समस्त काबीना सदस्यों सहित भाजपा विधायकों के साथ चर्चा की जाएगी |हालांकि प्रदेश सरकार की यह रथ यात्रा  जनवरी माह मे तय कर दी गई थी लेकिन प्रदेश सरकार की तरफ से कोरोना के बढ़ते मामलों का हवाला देते हुए  इसे स्थगित कर दिया गया था ,अब  दोबारा से प्रदेश सरकार इस यात्रा को आयोजित करने जा रही है जिसके अंतर्गत प्रदेश भर मे 51 कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे | माना ये भी जा रहा है की केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की आशीर्वाद यात्रा को मिले अपार जनसमर्थन को देखते हुए सरकार को कागजों मे धूल फांक रही यात्रा को आयोजित करने की सूझी है जिसके लिए स्वयं मुख्यमंत्री इसका खाका तैयार कर रहे हैं |गौरतलब है की प्रदेश मे  3 विधानसभा और एक मंडी संसदीय क्षेत्र के लिए उपचुनाव होना है ऐसे मे प्रदेश सरकार की रथ यात्रा के कई मायने  निकाले  जा रहे हैं क्योंकि इन चुनावों मे प्रदेश सरकार की साख भी दाव पर लगी हुई है |इस यात्रा के सफल आयोजन के लिए मुख्य सचिव द्वारा भी सभी जिला उपायुक्तों को कड़े  दिशा निर्देश जारी किए जा चुके हैं ऐसे मे  गुरुवार को आयोजित होने वाली भाजपा विधायक दल की बैठक मे विधायकों और मंत्रियों की जवाबदेही सुनिश्चित की जा सकती है |आप को बात दें की प्रदेश सरकार कमजोर वित्तीय स्थिति का हवाला देकर पहले ही 1000 करोड़ रुपए का ऋण लेने का ऐलान कर चुकी है ऐसे मे प्रदेश  सरकार द्वारा इतने बड़े स्तर पर आयोजित की जा रही इस रथ यात्रा के इस जश्न मे  "जिस पर करोड़ों रुपए का खर्च होने का अनुमान है"  कितनी जरूरी है यह समझ से परे है |

Share:
Share:
Comment
Leave A Comment