सिरमौर : जिला सिरमौर के संगड़ाह में कार खाई में गिरने से, दो युवकों की मौत हो गई हैं, हालांकि एक घायल बताया जा रहा हैं, सिरमौर जिला के संगड़ाह उपमंडल के तहत अरट गांव के पास ये हादसा पेश आया है जिसमें एक कार गहरी खाई में जा गिरी, इस हादसे में दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि एक अन्य घायल हैं बताया जा रहा है कि कार बीडीसी संगड़ाह के अध्यक्ष की थी, जानकारी के अनुसार हादसे में अरट गांव के रहने वाले संगड़ाह बीडीसी अध्यक्ष मेलाराम शर्मा के भतीजे कृष्ण शर्मा उम्र (23) वर्ष और पंकज उम्र (22) वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कार में मौजूद संगड़ाह के राघव (14) वर्ष को प्राथमिक उपचार के बाद संगड़ाह अस्पताल से देर रात नाहन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है, पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है। संगड़ाह के डीएसपी मुकेश कुमार ने कहा कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल व अस्पताल के लिए रवाना कर दी गई थी,
Leave A Comment