Echo

पीएम नरेंद्र मोदी कल किरतपुर-नेरचौक फोरलेन को वर्चुअली करेंगे समर्पित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 मार्च को किरतपुर-नेरचौक फोरलेन का पुंग तक नई दिल्ली से वर्चुअल लोकार्पण करेंगे. इस कार्यक्रम को पीटीहॉफ शिमला में सुना जाएगा. 

इस फोरलेन को बनाने में 4,759 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. 69 किलोमीटर लंबे फोरलेन को बनाने में कंपनी को करीब चार साल लगे. इसमें ग्रीन फील्ड की लंबाई 47.753, ब्राउन फील्ड की 21.45 किलोमीटर है. इस परियोजना में पांच टनल बनाई गई हैं। इनमें सबसे बड़ी टनल 1,800 मीटर गरामोड़ा, टीहरा टनल 1,265 मीटर, भवाणा टनल 740 मीटर, तुन्हू टनल 550 मीटर और सबसे छोटी टनल बागछाल 465 मीटर है. सभी टनल डबल लेन तैयार हो गई हैं. चार टनल की समानांतर सुरंग के निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया जारी है. गरामोड़ा टनल की समानांतर सुरंग का काम चल रहा है, उसका काम भी काम जल्द पूरा कर लिया जाएगा. परियोजना में कुल 37 पुल बने हैं, जिनमें 22 बड़े और 15 छोटे पुल हैं.

Share:
Share:
Comment
Leave A Comment