Echo

पीएम नरेंद्र मोदी चुनावी संकल्प पत्र बनाने के लिए ले रहे सुझाव, आप भी दें

 देश में लोकसभा चुनावों के लिए कुछ ही समय बाकी बचा है. इन चुनावों के लिए केंद्र की मोदी सरकार संकल्प पत्र बनाने जा रही है.  संकल्प पत्र में देश के लोगों की भागीदारी हो, इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश भर के लोगों को सुझाव लेने का फैसला लिया है. इसको देखते हुए भाजपा देशभर में संकल्प पत्र सुझाव यात्रा कर रही है. हिमाचल में भी आज इसकी शुरुआत प्रदेश में की गई.  इसके तहत चारों संसदीय क्षेत्रों में दो-दो अर्थात आठ वाहनों के माध्यम से प्रदेश के सभी वर्गों के सुझाव आमंत्रित किए जाएंगे.  यह आठ गाड़ियां पूरे प्रदेश में घूम-घूम कर सुझाव आमंत्रित करेगी. इसके अतिरिक्त हर शहर में 4-5 स्थानों पर सुझाव पेटी लगाई जा रही है जिसमें जनता अपने सुझाव डाल सकती है. नमो ऐप व मिस्ड कॉल के माध्यम से भी जनता अपने सुझाव दे सकती है.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने कहा कि  रविवार को प्रदेश के सभी स्थानों पर संकल्प पत्र सुझाव यात्रा का शुभारंभ किया गया.  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देशभर से सुझाव आमंत्रित किए जा रहे हैं ताकि देश के प्रत्येक वर्ग, समुदाय, जाति, धर्म, संप्रदाय की भागीदारी एनडीए का संकल्प पत्र बनाते हुए हो सके.

Share:
Share:
Comment
Leave A Comment