Echo

बागी विधायकों पर बरसे सीएम सुक्खू, बोले-गंगा मैया भी इनके पाप नहीं धो पाएगी

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने  कहा है कि सत्ता के चाहने वाले कुछ लोगों ने सरकार गिराने का असफल प्रयास किया. कांगड़ा जिला में इंदौरा विधानसभा के  अपने दौरे के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके साथ आम जनता का समर्थन है और इनके बल परही वे सभी चुनौतियों का सामना कर रहे हैं. सीएम ने कहा कि  कुछ ताकतें धन-बल से लोकतंत्र की हत्या करना चाहती हैं, जिन्हें जनता कभी माफ नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि बागी विधायक पंचकुला के पांच सितारा होटल में रुकने के बाद अब उत्तराखंड के ऋषिकेश चले गए हैं. उन्होंने कहा कि गंगा मैया भी उनके पाप नहीं धो पाएगी. जिन लोगों ने आमजन की भावना से खिलवाड़ किया है, ऐसे विधायकों का जनता कभी साथ नहीं देगी.   सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इंदौरा मेंडीएसपी आफिस व  राजीव गांधी मॉडल डे-बोर्डिंग स्कूल खोलने सहित कई घोषणाएं की. मुख्यमंत्री ने इंदौरा विधानसभा क्षेत्र के लिए 143 करोड़ रुपये की 14 विकास परियोजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास भी किए. 

Share:
Share:
Comment
Leave A Comment