Echo

फ्यूचर गेमिंग एंड होटल सर्विसेज  ने राजनीतिक पार्टियों को सबसे ज्यादा 1368 करोड़  दिए

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद  केंद्रीय चुनाव आयोग ने एसबीआई से इलेक्टोरल बॉन्ड से डोनेट करने वाली  कंपनियों का डेटा अपनी वेबसाइट पर अपलोड किया है. चुनावी बॉन्ड का डेटा 12 अप्रैल 2019 से 11 जनवरी 2024 तक का है.
इस डेटा के अनुसार देश की राजनीतिक पार्टियों को सबसे ज्यादा 1368 करोड़ फ्यूचर गेमिंग एंड होटल सर्विसेज ने दिए हैं.   मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ने 966 करोड़, क्विक सप्लाई चेन प्राइवेट लिमिटेड  ने 410 करोड़, वेदांता लिमिटेड ने 400 करोड़, हल्दिया एनर्जी लिमिटेड ने 377 करोड़,  भारती ग्रुप ने 247 करोड़,  एस्सेल माइनिंग एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड  ने 224 करोड़, वेस्टर्न यूपी पावर ट्रांसमिशन ने  220 करोड़,
वेंटर फूडपार्क इन्फ्रा लिमिटेड ने 194 करोड़ और मदनलाल लिमिटेड 185 करोड़ रुपए दिए हैं. 

 

Share:
Share:
Comment
Leave A Comment