Echo

फिनलैंड दुनिया का सबसे खुशहाल देश, भारत 143 देशों की लिस्ट में 126 वें स्थान पर

संयुक्त राष्ट्र की 2024 वार्षिक विश्व खुशहाली रिपोर्ट में फिनलैंड को लगातार 7वीं बार खुशहाल आंका गया है. कुल 143 देशों की इस रैंकिंग  डेनमार्क, आइसलैंड और स्वीडन  इस रिपोर्ट में दूसरे, तीसरे व चौथे स्थान पर है. वहीं भारत पिछले साल की तरह  खुशहाली के मामले में इस बार भी 126वें स्थान पर है.   अफगानिस्तान सबसे नीचे है. रिपोर्ट के मुताबिक बड़े देशों की तुलना में छोटे देशों के लोग ज्यादा खुशहाल है.खुशहाली की रैंकिंग में संबंधित देशों के लोगों के लोगों के जीवन संतुष्टि के उनके मूल्यांकन के साथ-साथ प्रति व्यक्ति सकल घरेलू उत्पाद, सामाजिक समर्थन, स्वस्थ जीवन, स्वतंत्रता, उदारता और भ्रष्टाचार पर आधारित  है. 

 

Share:
Share:
Comment
Leave A Comment