हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि आपदा के समय भाजपा नेता केंद्रीय मदद मिलने में लगातार अड़ंगे लगाते रहे, जिसके चलते आपदा प्रभावित परिवारों के लिए कोई भी विशेष पैकेज नहीं दिया गया है. जबकि बागी विधायकों को हिमाचल से बाहर महंगे फाइव स्टार होटलों में ठहराया जा रहा है, हेलीकॉप्टर और चार्टर्ड प्लेन की सैर कराई जा रही है और उनकी सुरक्षा पर भी भाजपा भारी-भरकम पैसा खर्च रही है. सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि राज्य सरकार ने आपदा प्रभावितों की मदद करने के लिए नियमों में बदलाव कर दिया और 4500 करोड़ रुपए का विशेष आर्थिक पैकेज प्रदान कर सहायता राशि में अभूतपूर्व वृद्धि की है. किसी भी प्राकृतिक आपदा के दौरान घोषित यह ऐतिहासिक राहत पैकेज है.
Leave A Comment