सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बागी विधायकों के प्रकरण पर कहा है कि हिमाचल में लोकतंत्र को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है. तीन निर्दलीय विधायकों के इस्तीफा देने पर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि यह उन क्षेत्रों की जनता के साथ गलत है उन्होंने जीताकर विधानसभा भेजा है. उन्होंने कहा कि ये कांग्रेस के विधायक नहीं थे कि उनको सरकार की वजह से इस्तीफा देना पड़ रहा है बल्कि ये तो निर्दलीय थे. मुख्यमंत्री ने आयकर विभाग द्वारा कांग्रेस के बैंक खाते फ्रीज करने पर कहा कि कांग्रेस प्रमुख विपक्षी पार्टी है. चुनावों के समय इस तरह की कार्रवाई उचित नहीं है.
Leave A Comment