विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने दावा किया है कि हिमाचल सरकार के तीन मंत्री बागी विधायकों को फोन कर कांग्रेस में वापस आने का न्यौता दे रहे हैं. ये मंत्री कह रहे हैं कि हिमाचल में सुखविंदर सिंह सुक्खू को चुनावों के बाद सीएम पद से हटाने का फैसला लिया जा चुका है. अगर विधायक वापस आते हैं तो इनकी सदस्यता बहाल कर दी जाएगी. नेता प्रतिपक्ष ने विधायकों के साथ प्रतिशोध की भावना से काम करने के भी आरोप लगाए.
जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस और इसकी सरकार में पिछले 15 माह से रूठने-मनाने का दौर चला है. प्रतिभा सिंह पहले लड़ने से पहले इनकार कर रही है और बताया जा रहा है कि अब वो चुनाव लड़ने को तैयार है.
Leave A Comment