मुंबई एशिया की बिलेनियर कैपिटल बन गई है. हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट-2024 ने अपनी रिपोर्ट जारी की है. रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई में 2023 के दौरान 26 अरबपति जुड़कर यहां इनकी संख्या 92 हो गई है. इस लिस्ट में 119 अरबपतियों के साथ न्यूयॉर्क सिटी पहले नंबर पर है जबकि 97 अरबपतियों के साथ लंदन तीसरे नंबर पर है. बीजिंग 91 की संख्या के साथ चौथे स्थान पर हैं. वहीं शंघाई 87 अरबपति संख्या के साथ पांचवें नंबर, शेन्ज़ेन 84 संख्या के साथ छठे नंबर और हांगकांग 65 अरबपतियों की संख्या के साथ सातवें स्थान पर है. दिल्ली अरबपतियों के मामले में 10वें नंबर पर है. लिस्ट के टॉप 30 शहरों में पाम बीच, इस्तांबुल, मैक्सिको सिटी और मेलबर्न भी शामिल हैं.
Leave A Comment