शराब घोटाले में गिरफ्तार किए गए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को कोर्ट से कोई राहत नहीं मिली है. अरविंद केजरीवाल को रिमांड खत्म होने पर ईडी ने आज अदालत में पेश किया, जहां से उनको एक अप्रैल तक ईडी की रिमांड पर भेजा गया. कोर्ट में ईडी ने बताया कि अरविंद केजरीवाल उनके सवालों का सही जवाब नहीं दे रहे. वहीं वे अपने डिवाइस का पासवर्ड नहीं बता रहे. ऐसे में जांच एजेंसी को उनके डिवाइस का पासवर्ड तोड़ना पड़ेगा. सुनवाई के बाद कोर्ट ने उनकी रिमांड एक अप्रैल तक बढ़ा दी.
Leave A Comment