Echo

आज से पैरासिटामोल सहित कई दवाएं महंगी

आज से एंटीबायोटिक, एंटी इंफेक्शन, पेनकिलर की दवाएं महंगी हो गई हैं.  इन दवाओं में पेरासिटामोल जैसी दवाएं, एज़िथ्रोमाइसिन जैसी एंटीबायोटिक्स, एनीमिया-विरोधी दवाएं, विटामिन और आयरन सहित 800 दवाएं शामिल हैं. पेरासिटामोल की कीमतों 130% तक बढ़ोतरी हुई है. यह एक ऐसी दवा है जो कि बुखार समेत कई बीमारियों में होने वाले लक्षणों को कंट्रोल करने के लिए इस्तेमाल होती है. पेनिसिलिन 175% महंगा हो गए हैं. इसके अलावा भी कई स्टेरॉयड भी शामिल हैं.

 

Share:
Share:
Comment
Leave A Comment