केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा एवं खेल मामलों के मंत्री अनुराग ठाकुर आज बेंगलुरु प्रवास पर हैं. इस दौरान अनुराग ठाकुर बेंगलुरु साउथ से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी और भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या के नामांकन में शामिल हुए और उनके पक्ष में रोड शो भी किया. इसके अलावा अनुराग ठाकुर ने बेंगलुरु के राजभवन रोड स्थित होटल कैपिटल में आईटी प्रोफेशनल्स की सभा को भी संबोधित किया.
इस दौरान अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला द्वारा भाजपा सांसद हेमा मालिनी के ऊपर दिए गए अभद्र बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि देश की आधी आबादी यानी महिलाओं का अपमान करना कांग्रेस की आदत बन चुकी है. "संदेशखली के मुद्दे पर कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी कहा था कि यह सब होता रहता है. राहुल गांधी तो शक्ति से ही लड़ना चाहते हैं. इससे पहले कांग्रेस की एक प्रवक्ता ने भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत के खिलाफ बेहद अमर्यादित टिप्पणी की थी और आज फिर कांग्रेस के एक नेता ने हेमा मालिनी जी के ऊपर इतना हल्का और घटिया बयान दिया है जिसे हम और आप यहां बोल भी नहीं सकते. यही कांग्रेस का महिला विरोधी चाल, चरित्र और चेहरा है. एक तरफ मोदी जी हैं जो महिलाओं के लिए नारी शक्ति वंदन अधिनियम पास करते हैं और एक तरफ कांग्रेस के ऐसे नेता हैं जो उनका प्रतिदिन अपमान करते हैं।देश की माताएं बहनें इन्हें सबक सिखाएंगी"
कांग्रेस RSVP यानि राहुल, सोनिया, वाड्रा, प्रियंका पार्टी बनकर रह गई
अनुराग ठाकुर ने आगे कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि आज कांग्रेस RSVP पार्टी यानी राहुल, सोनिया, वाड्रा, प्रियंका पार्टी बनकर रह गई है, वहीं MODI का मतलब मेकर ऑफ डेवलप्ड इंडिया है. "कांग्रेस के शासनकाल में 2G, कॉमनवेल्थ, कोयला और अगस्ता वेस्टलैंड जैसे घोटाले सामने आते थे. आज इनका इंडी गठबंधन भ्रष्टाचारियों का जमावड़ा है जहां अरविंद केजरीवाल और हेमंत सोरेन जैसे भारतीय राजनीति के भ्रष्ट चेहरे हैं. घमंडिया गठबंधन ने दिल्ली के रामलीला मैदान में संविधान बचाओ, लोकतंत्र बचाओ के नाम से रैली की, मगर इस सभा का वास्तविक उद्देश्य सभी भ्रष्टाचारियों को बचाने का था."
अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी और कांग्रेस द्वारा वायनाड में पीएफआई के राजनीतिक संगठन एडीपीआई द्वारा सहायता लिए जाने को बेहद शर्मनाक बताते हुए कहा, "उत्तर प्रदेश से भगाने के बाद राहुल गांधी आज वायनाड में प्रतिबंधित संगठन पीएफआई के राजनीतिक दल एसडीपीआई का समर्थन लेकर चुनाव लड़ रहे हैं. इससे साफ है कि कांग्रेस का हाथ आतंकवादियों के साथ है. इससे पहले भी कांग्रेस हमेशा टुकड़े-टुकड़े गैंग के साथ खड़ी होती रही है. कर्नाटक में भी कांग्रेस पार्टी ने पीएफआई को बचाने का काम किया और अब चुनाव में एडीपीआइ का समर्थन ले रहे हैं."
भारी भीड़ का जुटना भाजपा की प्रचंड जीत का घोतक
अनुराग ठाकुर ने आगे बेंगलुरु साउथ से तेजस्वी सूर्या के नामांकन में आए भारी भीड़ को कर्नाटक में भाजपा की प्रचंड जीत का घोतक बताते हुए कहा, "मोदी जी के नेतृत्व में देश का चहुंमुखी विकास हुआ है। बेंगलुरु में भी चेन्नई तक हाईवे हो, वंदे भारत हो, नया इंटरनेशनल एयरपोर्ट हो या इसे आईटी हब बनाना हो, मोदी सरकार ने यहां अपने कार्यक्षेत्र में वो सब किया है जिसकी यहां के लोगों को जरूरत थी। मगर आज आप देखेंगे कि जैसे ही यहां कांग्रेस की सरकार आई वैसे ही यहां वॉटर क्राइसिस शुरू हो गई है. इसके अलावा कांग्रेस की सरकार में भी अलग क्राइसिस चल रहा है। मोदी जी ने वन रैंक, वन पेंशन यानी ओ आर ओ पी लागू किया. लेकिन कांग्रेस के लिए आज ओ आर ओ पी का मतलब ओनली राहुल, ओनली प्रियंका है."
कांग्रेस जो 60 सालों में नहीं कर पाई मोदी सरकार ने वो 10 सालों में कर दिखाया
अनुराग ठाकुर ने आगे कहा कि कांग्रेस जो 60 वर्षों में नहीं कर पाई, मोदी सरकार ने वह सब मात्र 10 वर्षों में करके दिखाया है. "पिछले 10 वर्षों में 25 करोड़ से ज्यादा लोग गरीबी रेखा से बाहर आए हैं। 80 करोड़ गरीबों को नि:शुल्क राशन, 12 करोड़ शौचालय, 4 करोड़ गरीबों को घर, 10 करोड़ महिलाओं को उज्ज्वला कनेक्शन, 14 करोड़ से ज्यादा लोगों को नल से जल, 60 करोड़ गरीबों को 5 लाख तक का स्वास्थ्य का खर्च आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने दिया है."
भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या के बारे में बोलते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि तेजस्वी सूर्या युवा और बेहद लोकप्रिय नेता हैं, जिन्हें भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर बेंगलुरु साउथ से उतारा है. इस बार यह बेंगलुरु साउथ से जीत के पुराने सभी रिकॉर्ड तोड़ेंगे.
Leave A Comment