अखिल भारतीय हिन्दू महासभा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ वाराणसी से देश की पहली किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी को उतारा है. महामंडलेश्वर हिमांगी सखी के पिता भी गुजरात के ही रहने वाले और मां पंजाबी थीं. इनका बचपन महाराष्ट्र में बीता. हिमांगी सखी पांच भाषाओं हिंदी, अंग्रेजी, पंजाबी, गुजराती और मराठी में भागवत कथा सुनाती हैं. वो किन्नरों के लिए समान अधिकारों की लड़ाई लड़ रही हैं. वाराणसी से पीएम नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं. वाराणसी में एक जून 2024 को वोट डाले जाएंगे.
Leave A Comment