सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपनी सरकार की 15 माह की उपलब्धियां गिनाए हुए कहा कि उनकी सरकार ने विरासत में मिली कमजोर आर्थिक स्थिति मजबूत करने के साथ ही आपदा की चुनौती का भी बखूबी सामना किया. उन्होंने कहा कि सरकार का फोकस सामाजिक सुरक्षा के साथ ही ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत करने पर रहा है. हिमाचल देश का एक मात्र प्रदेश है जहां दूध का न्यूनतम समर्थन मूल्य दिया जा रहा है. इसके साथ ही प्राकृतिक खेती से उगाए जाने वाले गेहूं व मक्के के लिए भी न्यूनतम समर्थन मूल्य तय किया है. सरकार ने ओपीएस, महिलाओं को 1500 रुपए देने, 680 करोड़ के स्टार्ट अप पैकेज देने की गारंटियों को पूरा करने के लिए कदम उठाए. शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के साथ ही सभी स्कूलों में इंग्लिश माध्यम से पढ़ाई कराने का फैसला लिया. पूर्व जयराम सरकार के समय में कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से हो रही भर्तियों में घोटाले को रोककर पारदर्शी तरीके से भर्तियां करने के लिए कदम उठाए.
सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बीजेपी पर जनमत को दरकिनार कर सरकार गिराने के आरोप लगाए. उन्होंने प्रदेश की जनता से अपील की कि वे कांग्रेस की झोली में चारों लोकसभा सीटें डालकर एक संदेश दें कि हिमाचल दलबदल में भरोसा नहीं रखता.
Leave A Comment