मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार पूरी तरह स्थिर है और मजबूत है और वह अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी. उन्होंने कहा कि पैसे के दम पर लोकतंत्र की हत्या करने वाले षड्यंत्रकारी जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस मंडी संसदीय सीट सहित प्रदेश की सभी लोकसभा व विधानसभा उप चुनाव में जीत हासिल करेगी.
प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में मंडी संसदीय क्षेत्र के नेताओं की एक बैठक को संबोधित करते हुए सुक्खू ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा ही चुनौतियों का डटकर मुकाबला करते हुए उस पर पार पाया है. उन्होंने कहा उनके छह विधायकों ने पैसे के लिये अपना ईमान बेच दिया,इसके लिये प्रदेश की जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी.
15 माह में जनता के हित में किए कई बड़े कार्य
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने अपने 15 माह के कार्यकाल में कई उल्लेखनीय निर्णय कर जनता के हित में कार्य किये है. कर्मचारियों की ओल्ड पेंशन जारी कर एक ऐतिहासिक कदम उठाया है. इसके अतिरिक्त महिलाओं को 1500 रुपए की गारंटी भी पूरी की है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की विकट आर्थिक परिस्थितियों के बावजूद आपदा से प्रभावित लोगों की सरकार ने पूरी मदद की. उन्होंने कहा कि मंडी जिला सबसे ज्यादा आपदा प्रभावित रहा. उन्होंने कहा कि इस दौरान न तो केंद्र की भाजपा सरकार ने प्रदेश को कोई विशेष आर्थिक मदद दी और न ही प्रदेश भाजपा के नेताओं ने राहत कार्यो में ही कोई सहयोग दिया.
मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा ने प्रदेश में लोकतंत्र की हत्या करने की कोशिश की है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने एक षड्यंत्र के तहत कांग्रेस की राज्यसभा की एक सीट चुराई है. उन्होंने कहा कि हिमाचल देव भूमि है और लोग अब भाजपा को लोकसभा की चारों सीटों पर करारी हार देकर इसका हिसाब चुकता करेंगे.
कांग्रेस ने अनुभवी नेता को चुनावी मैदान में उतारा
सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि मंडी संसदीय क्षेत्र से उन्होंने एक योग्य,अनुभवी युवा नेता विक्रमादित्य को चुनाव मैदान में उतारा है। उन्होंने कहा कि विक्रमादित्य मंडी संसदीय क्षेत्र में रिकार्ड मतों से जीत हासिल करेंगे. उन्होंने पार्टी नेताओं, पदाधिकारियों से कार्यकर्ताओं के साथ एकजुटता से चुनाव प्रचार में डटने व सरकार की 15 माह की उपलब्धियों को जनता के बीच प्रमुखता से रखने को कहा.
इससे पूर्व अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव मंडी संसदीय क्षेत्र के प्रभारी संजय दत्त ने पार्टी पदाधिकारियों से सभी ब्लॉकों में मजबूती के साथ ग्रासरूट में कार्य करने को कहा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस जो कहती है उसे हर हाल में पूरा करती है. उन्होंने कहा कि भाजपा के दस साल के कार्यकाल में महंगाई ,बेरोजगारी व महिला अत्याचार में बड़े पैमाने पर बढ़ोतरी हुई है। भाजपा मुद्दों पर नही लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ करती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जिस प्रकार से पूर्ण बहुमत वाली सरकार को अस्थिर करने की भाजपा ने कोशिश की है उससे उसका वास्तविक चेहरा सबके सामने आ चुका है.
पार्टी व देश हित में चुनावी मैदान में उतरा हूंः विक्रमादित्य सिंह
लोक निर्माण मंत्री मण्डी संसदीय क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि पार्टी आलाकमान ने उन्हें मण्डी लोकसभा चुनाव लड़ने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि पार्टी व देशहित में वह मण्डी संसदीय क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतर रहें है. उन्होंने कहा कि मंडी संसदीय क्षेत्र उनकी जन्मभूमि के साथ साथ कर्मभूमि भी है. उन्होंने कहा कि उनके पिताश्री स्व वीरभद्र सिंह ,पंडित सुखराम व उनकी माताश्री प्रतिभा सिंह ने इस कसर का प्रतिनिधित्व किया. उन्होंने कहा कि मण्डी संसदीय क्षेत्र कांग्रेस का मजबूत गढ़ है और इमसें वह अपनी जीत दर्ज करेंगे. उन्होंने कहा कि मण्डी के लोगों के आशीर्वाद से वह भी जीत हासिल कर इस क्षेत्र की सेवा करेंगे.
बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं सांसद प्रतिभा सिंह, प्रकाश चौधरी,सुंदर ठाकुर,रंगीला राम राव,नंद लाल,जगत सिंह नेगी व चंद्र शेखर ने भी संबोधित करते हुए पार्टी के सभी पदाधिकारियों से एकजुट होकर चुनाव प्रचार में डटने को कहा.
Leave A Comment