मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि प्रदेश में भ्रष्टाचारी नेताओं को बेनकाब कर सबक सिखाने का समय आ गया है. कांग्रेस कार्यालय में शिमला संसदीय क्षेत्र के पार्टी पदाधिकारियों की बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस प्रकार से भाजपा ने एक षड्यंत्र रच कर प्रदेश की कांग्रेस सरकार को अस्थिर करने का असफल प्रयास किया है उससे इसका असली चेहरा देश व प्रदेश के सामने आ चुका है. उन्होंने कहा कि पार्टी से दगा करने वाला कोई भी नेता अब कभी जीत नहीं पायेगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश की चारों लोकसभा व छह विधानसभा उप चुनावों में भाजपा को करारी हार का सामना करना पड़ेगा. उन्होंने इसके लिये पार्टी के सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर चुनाव मैदान में उतरने को कहा.
मुख्यमंत्री ने कहा कि मण्डी व शिमला संसदीय क्षेत्र में इस बार पार्टी ने दो नए अनुभवी व ऊर्जावान नेताओं को चुनाव मैदान में उतारा है. उन्होंने कहा कि जल्द ही शेष दो संसदीय क्षेत्रों के लिये भी पार्टी अपने चेहरों का एलान कर देगी.
लोकतंत्र को धनबल से लूटने नहीं देंगे
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि उन्होंने हमेशा चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना किया है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को धनबल से नही लूटने देंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास जनबल है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने प्रदेश में धनबल से सरकार को अस्थिर करने का जो असफल प्रयास किया अब उसे इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा.
सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाना उनका प्रमुख लक्ष्य है और इसे वह हासिल करेंगे. उन्होंने कहा कि विकट आर्थिक परिस्थितियों के बावजूद उनकी सरकार ने कर्मचारियों की ओल्ड पेंशन बहाल कर अपनी पहली गारंटी पूरी की. इसके बाद महिलाओं को 1500 रुपए की प्यारी बहना सम्मान निधि भी जारी कर दी गई है. उन्होंने कहा कि सामाजिक सुरक्षा के साथ साथ ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी कांग्रेस सरकार सुदृढ़ करने के प्रति बचनबद्ध है. उन्होंने कहा कि आपदा के समय जिस प्रकार सरकार ने राहत कार्य को अंजाम दिया उसे प्रदेश के लोग भूले नहीं है. उन्होंने कहा कि सभी पार्टी नेता,पदाधिकारी कार्यकर्ताओं के साथ पूरे तालमेल से चुनाव मैदान में डट जाए और प्रदेश सरकार की 15 महीने की उपलब्धियों व जनहित के कार्यों पर वोट मांगे.
इस बैठक को शिमला संसदीय क्षेत्र के प्रभारी शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह, कैबिनेट मंत्री हर्षवर्धन चौहान, डॉक्टर कर्नल धनीराम शांडिल,कुलदीप सिंह राठौर,विक्रमादित्य सिंह,विनय कुमार,संजय अवस्थी ने भी बैठक को सम्बोधित किया.
Leave A Comment