Echo

कांग्रेस ने बाबा साहेब को प्रताड़ित,अपमानित किया,उन्हें राजनीतिक रूप से खत्म किया: अनुराग ठाकुर

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा एवं खेल मामलों के मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस जाति, धर्म, क्षेत्र और भाषा के नाम पर वोट मांगती है वहीं भारतीय जनता पार्टी विकास, सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के ऊपर वोट मांगती है. कांग्रेस की  संस्कृति तोड़ने की है, जबकि हमारी संस्कृति जोड़ने की है. कांग्रेस ने ना सिर्फ़ बाबा साहेब को प्रताड़ित किया, अपमानित किया बल्कि उन्हें राजनीतिक रूप से खत्म करने का काम किया.

 

 अनुराग ठाकुर ने हिमाचल प्रवास के आज सर्वप्रथम देहरा विधानसभा के कांगड़ा में एससी सम्मेलन में सम्मिलित हुए और उसके पश्चात भोरंज विधानसभा के जाहु और घुमारवीं, बिलासपुर में स्थानीय कार्यक्रमों में जनसभाओं को संबोधित करते यह बातें कहीं.

 

 

हिमाचल में कांग्रेस की वादाखिलाफी से लोगों में आक्रोश

 अनुराग ठाकुर ने कहा कि आज हिमाचल प्रदेश के लोग कांग्रेस की वादा खिलाफी से आक्रोशित हैं. जनता का गुस्सा उनके विधायकों के द्वारा पार्टी छोड़ने से सामने आ गया. अब जहां एक ओर 4 जून को देश में पूर्ण बहुमत की मोदी सरकार बनेगी वहीं हिमाचल प्रदेश में भी भाजपा सरकार बनेगी और हमारा प्रदेश डबल इंजन की रफ्तार से विकास करेगा.

 

कांग्रेस द्वारा जातिगत जनगणना के वादे को लेकर  अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस ने अपने 60 वर्षों के शासन में गरीबों और वंचितों के लिए कुछ नहीं किया. कांग्रेस ने सिर्फ अनुसूचित जाति और जनजाति को सिर्फ छला है और ठगा है. देश के संविधान को बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी को कांग्रेस ने जीते जी अपमानित कर उन्हें राजनीति से बाहर कर दिया. वह तो भला हो कि गैर कांग्रेसी सरकार आई और वीपी सिंह जी की सरकार में बाबा साहब को भारत रत्न मिला. नरेंद्र मोदी जी ने आकर उनके पंच तीर्थ को विकसित किया, उनके जयंती को राष्ट्रीय अवकाश के रूप में घोषित किया, संविधान दिवस मनाना शुरू किया."

 

 

कांग्रेस की भाषा विदेशी ताकतों जैसी

 अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस का राज्यसभा सांसद जीतता है तो पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हैं. कांग्रेस भारत तेरे टुकड़े होंगे का नारा देने वालों को दिल्ली से अपना लोकसभा उम्मीदवार बनाती है. ब्लास्ट करने वालों को बचाती है, हिंदू आतंकवाद की झूठी थ्योरी फैलती है. हमारी बहनों का गला रेतने वालों को वोट बैंक पॉलिटिक्स के लिए संरक्षण देती है. आज पूरी दुनिया में युद्ध जैसे हालात है तब कांग्रेस बोलती है कि भारत से न्यूक्लियर हथियारों को नष्ट कर देना चाहिए. इनकी भाषा विदेशी ताकतों जैसी है जो भारत का विनाश चाहते हैं। उधर राहुल गांधी वायनाड से चुनाव लड़ते हैं तो पाकिस्तान परस्त और आतंकवादी विचारधारा रखने वाली पीएफआई और एसडीपीआई का समर्थन लेते हैं। क्या आप ऐसे लोगों को वोट करेंगे?"

 

 

मोदी सरकार ने 10 सालों में वंचितों को वरीयता दी

 अनुराग ठाकुर ने कहा कि मोदी सरकार के पिछले 10 वर्षों में वंचित ही वरीयता में रहे हैं. अगर आप मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को देखेंगे तो उनका अधिकतम लाभ गरीबों और वंचितों को हीं मिला है. उदाहरण स्वरूप प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के 71% लाभार्थी एससी, एसटी और ओबीसी समुदाय के हैं. प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के 80% लाभार्थी छोटे और सीमांत किसान हैं जो एससी, एसटी और ओबीसी से आते हैं। 58% स्कॉलरशिप हमारे एसटी और एससी छात्रों को मिला है. मुद्रा योजना का 51% लाभ हमारे एससी और एसटी को मिला है. आवास योजना के अंतर्गत लगभग 54 से 55% लाभ हमारे एससी और एसटी भाइयों बहनों को मिला है. मोदी जी पीएम विश्वकर्मा योजना लेकर आए जिसे सबसे बड़ा लाभ एससी-एसटी और ओबीसी समुदाय को मिल रहा है. नरेंद्र मोदी जी ने भगवान वाल्मीकि जी के नाम पर अयोध्या का एयरपोर्ट बनाया। आज महान संत रविदास जी की भव्य प्रतिमा वाराणसी में बन रही है और भव्य धाम मध्य प्रदेश में बन रहा है."

 

विपक्ष के भ्रम व भय की राजनीति कर रहा

विपक्ष की रैलियां में संविधान बचाओ अभियान को प्रमुखता से उठाए जाने को भय और भ्रम की राजनीति करार देते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि जब लोगों के पास मुद्दे नहीं होते तो वह भय और भ्रम की राजनीति ही करते हैं। आज मोदी जी के पास विकसित भारत बनाने का ब्लूप्रिंट है मगर विपक्ष के पास सिर्फ देश को तोड़ने की राजनीति है. संविधान खत्म हो जाएगा बोलने वालों को अपना खुद का इतिहास देखना चाहिए जिसमें पंडित जवाहरलाल नेहरू जी से लेकर इंदिरा गांधी और फिर मनमोहन सिंह ने 62 बार संविधान संशोधन किए, इंदिरा जी ने देश में इमरजेंसी तक लगाई."

 

 

बॉर्डर पर 10 सालों में 6800 किमी लंबी सड़कें बनवाईं

 

अनुराग ठाकुर ने कहा, "हमने 10 वर्षों में 6800 किलोमीटर बॉर्डर सड़के बनाई हैं. आज हमारी सेना सशक्त है और बॉर्डर सुरक्षित है. आज हम भारत को रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने की ओर अग्रसर हैं। पिछले वर्ष भारत ने एक लाख करोड़ से ज्यादा के रक्षा उत्पादन देश में बनाए और 16000 करोड़ के रक्षा उत्पाद  विदेशों को निर्यात भी किए. आज तेजस, राफेल और ब्रह्मोस से लेकर अन्य कई उपकरण देश स्वयं बन रहा है। पहले हमारा देश विश्व का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल फोन आयातक था, आज हम विश्व के दूसरे सबसे बड़े मोबाइल फोन निर्माता हैं. मात्र पिछले वर्ष हमने 4 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा के मोबाइल बनाए। आज एप्पल जैसी बड़ी कंपनियां भारत में उत्पादन करती हैं और 1,20,000 लोगों को नौकरी दी है. आज हमारा देश खिलौने के क्षेत्र में आत्मनिर्भर है। आज हमारा मरीन एक्सपोर्ट 5 बिलियन से 9 बिलियन पहुंच गया है."

 

Share:
Share:
Comment
Leave A Comment