Echo

बीजेपी ने महिला सम्मान निधि देने का विरोध कियाः जगत सिंह नेगी

बागवानी एवं राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने भाजपा पर आरोप लगाया है कि वह मातृ श्राप से बचने के लिये अब झूठ बोल रही है कि उन्होंने महिला सम्मान निधि का  विरोध नहीं किया है. उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अपने नेताओं के साथ चुनाव अधिकारी के पास गए और उन्हें लिखित तौर पर इस प्रक्रिया को रोकने का दबाव बनाया. उन्होंने कहा कि भाजपा झूठ बोलने में माहिर है.

जगत सिंह नेगी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने महिलाओं को 1500 रुपए देने की योजना को फरवरी 2024 को काजा में प्रथम चरण में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने स्पीति की महिलाओं को इसे जारी किया था. उन्होंने कहा कि शेष हिमाचल में पात्र महिलाओं से इसके फॉर्म भरने की प्रक्रिया को भाजपा ने रोकने का प्रयास किया. प्रदेश सरकार ने  चुनाव आयोग से इस बारे अपनी स्थिति स्पष्ट की तो चुनाव आयोग ने इस प्रक्रिया को जारी रखने की अनुमति सरकार को दी है.

 

Share:
Share:
Comment
Leave A Comment