देश की 100 करोड़ जनता देगी भाजपा को जवाब: आनंद शर्मा
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व कांगड़ा-चंबा संसदीय क्षेत्र से लोकसभा प्रत्याशी आनंद शर्मा ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि पिछले 10 सालों की तरह एक बार फिर भाजपा भ्रमित करने मे प्रयास कर रही है. शिमला में कालीबाड़ी मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद आनंद शर्मा ने कहा कि पीएम मोदी न तो आज देश के विकास और लोगों से किए वादों की बात करते हैं और न ही दस साल का हिसाब जनता को दे पा रहे हैं. पीएम मोदी न तो आज जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने पर बोल रहे हैं, मगर देश के युवाओं से किए गए हर साल 2 करोड़ रोजगार, सेना भर्ती के नाम लाई गई अग्निवीर योजना और कर्मचारियों की ओल्ड पेंशन स्कीम पर बात नहीं करते. उन्होंने कहा कि भाजपा को देश के मुद्दों पर चुनाव लड़ना चाहिए न कि मुद्दों से ध्यान भटकाने का काम करना चाहिए. इन चुनावों में देश की 100 करोड़ जनता भाजपा को जवाब देगी
Leave A Comment