बिकाऊ विधायक जनता के सबसे बड़े गुनहगार : मुख्यमंत्री
.मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सूक्खू ने कहा कि बिकाऊ विधायक जनता के सबसे बड़े गुनहगार हैं. मुख्यमंत्री ने नादौन में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि इन विधायकों ने जनता की भावनाओं को ठेस पहुंचाकर चुनाव का अनावश्यक बोझ डाला है. उन्होंने कहा कि सवाल सरकार, मुख्यमंत्री या मंत्री की कुर्सी का नहीं है, जनता के वोट के निरादर का है. लोकसभा चुनाव में 1 जून को नादौन से ऐसी आवाज पूरे प्रदेश में जानी चाहिए कि नोट के दम पर सरकार गिराने की कोशिश करने वाली भाजपा को सबक मिले.
मुख्यमंत्री ने कहा कि आरोप लगाया कि सांसद रहते अनुराग ठाकुर ने कुछ नहीं किया. आपदा के समय वह प्रभावितों के साथ खड़े नहीं हुए. एनपीएस के 9000 करोड़ रुपये दिलाने में कोई मदद नहीं की, उन्होंने कहा कि जोलसप्पड़ मेडिकल कॉलेज पर अनुराग झूठ बोलते हैं, इसे उन्होंने नहीं मैंने स्वीकृत करवाया है. अगर उन्होंने मंजूर करवाया होता तो वह हमीरपुर में खोलते 16 किलोमीटर दूर जोलसप्पड़ में नहीं खुलने देते. मेडिकल कॉलेज के साथ ही कांग्रेस सरकार कैंसर अस्पताल भी खोलने जा रही है. 5 करोड़ रुपये का बजट जारी हो चुका है. बड़ा के सधोड़ा पत्तन में ब्यास नदी पर पुल बनाने के लिए 10 करोड़ का बजट सरकार दे चुकी है. चुनावों के बाद इस पुल का नींव पत्थर रखा जाएगा. नादौन के खरीदी मैदान में 100 करोड़ की लागत से अंतरराष्ट्रीय इंडोर स्टेडियम बन रहा है, जिसमें 6-7 खेलों को खेला जा सकेगा. दर्जनों युवाओं को रोजगार मिलेगा, युवा पीढ़ी को नशे से बचाएंगे. बड़ा में पूर्व यूपीए सरकार में मंजूर स्पाइस पार्क में भी संभावनाएं तलाश रहे हैं कि उस जमीन पर क्या हो सकता है.
नादौन में गर्मियों में पानी की किल्लत नहीं आने देंगे
सुखविंदर सिंह ने कहा कि नादौन की सड़कें बेहतर बनाने के लिए बजट जारी हो चुका है. छह महीने में सभी आईपीएच स्कीमों की सूरत बदल जाएगी. गर्मियों में पानी की दिक्कत नहीं आने देंगे. कांग्रेस सरकार ने 15 महीने में 22 हजार सरकारी रोजगार निकाले हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि 20 साल पहले आपने पहली बार विधायक बनने का मौका दिया. नादौन की जनता सदैव मेरे साथ खड़ी रही, जो पौधा आपने लगाया था वह वृक्ष बन चुका है, अब उसका फल खाने का समय है. नादौन के लोग मेरे परिवार के सदस्य हैं. 1 जून को लोकसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार सतपाल रायजादा के लिए अधिक से अधिक मतदान करें। चुनाव परिणाम के बाद यह संदेश जाना चाहिए कि मुख्यमंत्री के क्षेत्र से कांग्रेस को बड़ी लीड मिली है. 15 महीने में कांग्रेस सरकार ने अभूतपूर्व कार्य किए हैं. 10 में से 5 गारंटियों को पूरा कर दिया है. ओपीएस, महिलाओं को 1500 रुपये, दूध पर एमएसपी सहित अनेक बड़ी उपलब्धियां हैं. सुख आश्रय योजना, 70 साल से ऊपर के बुजुर्गों को मुफ्त इलाज, विधवाओं के ब्च्चों मुफ्त शिक्षा सरकार की बड़ी महत्वपूर्ण योजनाएं हैं
Leave A Comment