Echo

सांसद बनने के बाद भी शिमला ग्रामीण के लोगों के लिए मेरे दरवाजे खुले रहेंगेः विक्रमादित्य सिंह

मंडी से कांग्रेस  प्रत्याशी एवं लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा है कि सांसद बनने के बाद भी यहां के लोगों के लिए उनके दरवाजे हमेशा खुले रहेंगे. शिमला ग्रामीण क्षेत्र में कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवार विनोद सुल्तानपुरी के लिए आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि पार्टी आलाकमान ने अब उन्हें मंडी लोकसभा से चुनाव लड़ने का आदेश दिया है. इसके बावजूद भी वह शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों को कम या धीमा नही होने देंगे. उन्होंने कहा है कि उनका शिमला ग्रामीण से राजनीति  ही नहीं एक पारिवारिक रिश्ता है और इस क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को दूर करना उनकी जिम्मेदारी है, जिसे वह हमेशा निभाएंगे. विक्रमादित्य सिंह ने लोगों का आह्वान किया कि वह सुल्तानपुरी को भारी मतों से विजयी बनाएं.
विक्रमादित्य सिंह ने भाजपा पर बेतुकी बयानबाजी का आरोप लगाते हुए कहा कि वह राजनीति का स्तर गिरा रही है. भाजपा के प्रत्याशी मुद्दों पर बात नही करते. उन्होंने कहा कि 1 जून को प्रदेश की जनता तय करेगी कि उन्हें कैसा प्रतिनिधि चाहिए

Share:
Share:
Comment
Leave A Comment