Echo

जेपी नड्डा का कांग्रेस पर हमला, कहा, कांग्रेस कांग्रेस राम-सनातन-राष्ट्र विरोधी ताकतों के साथ हाथ मिलाने वाली पार्टी

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने हिमाचल के बिलासपुर में आयोजित पन्ना प्रमुख सम्मेलन में कांग्रेस की तुष्टिकरण एवं सनातन विरोधी राजनीति पर जमकर निशाना साधा. इस कार्यक्रम के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह, केंद्रीय मंत्री एवं हमीरपुर से भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राजीव बिंदल एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता, पार्टी पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में पन्ना प्रमुख उपस्थित रहे.

 
जेपी नड्डा ने कहा कि बाकी सभी पार्टियों ने विचारधारा के साथ समझौता किया लेकिन भाजपा जनसंघ के रूप में अपनी स्थापना से लेकर आज तक अपनी विचारधारा पर अडिग रही. हम आजादी के बाद से ही “एक देश में दो विधान, दो प्रधान, दो निशान नहीं चलेगा – नहीं चलेगा” के लिए संघर्षशील रहे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 अगस्त 2019 को धारा 370 को धराशायी कर जम्मू-कश्मीर को सही मायनों में भारत का अभिन्न अंग बनाया. हम नारे लगाते थे - राम लला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे. हमारे लिए राम मंदिर राजनीति का मुद्दा नहीं बल्कि हमारे मन के विश्वास का मुद्दा था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 जनवरी को 10 दिन के कठोर अनुष्ठान के बाद राम लला को भव्य राम मंदिर में विराजमान किया. इसी तरह कांग्रेस ने तीन तलाक के मुद्दे को भी मुस्लिम बहनों पर थोपकर उनके सम्मान पर कुठाराघात किया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन तलाक के अभिशाप से हमारी मुस्लिम बहनों को आजाद करने का काम किया।
 

सर्वस्पर्शी एवं सर्व समावेशी विकास का नया अध्याय शुरू किया
नड्डा ने कहा कि बीजेपी सर्वस्पर्शी एवं सर्व समावेशी विकास का नया अध्याय शुरू किया है.  इसके साथ ही भारतीय अर्थव्यवस्था को 11वें स्थान से 5वें नंबर पर लाकर खड़ा किया., देश में भ्रष्टाचार को खत्म करने का काम भी मोदी सरकार ने किया. 

नड्डा ने हिमाचल में विकास कार्यों को रेखांकित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने हिमाचल में विकास के लिए एक पत्थर भी लगाने का काम नहीं किया, कांग्रेस शासन में हाइड्रो-इंजीनियरिंग का कॉलेज 4 साल तक नहीं बनने दिया, जब मोदी जी प्रधानमंत्री बने तो इस कार्य को शुरू कर इसे जमीन पर उतारने का काम किया. आज हिमाचल में नजर घुमाएं तो एम्स-मेडिकल कॉलेज दिखाई देते हैं, यह सारे विकास कार्य हिमाचल में मोदी जी के नेतृत्व में हुआ है। हिमाचल में आईआईएम खुला है, ऊना में पीजीआई का सैटेलाइट केंद्र आया हैं. हम चुनाव में जीतने के लिए बात नहीं कर रहे है बल्कि चुनाव में जीत का प्रतिशत बढ़ाने के बात कर रहे है.

कांग्रेस “विचार शून्य” पार्टी बनकर रह गई
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि अब कांग्रेस “विचार शून्य” पार्टी बनकर रह गई है। कांग्रेस पार्टी राम विरोधी, सनातन विरोधी और राष्ट्र विरोधी ताकतों के साथ हाथ मिलाने वाली पार्टी है. राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कांग्रेस नेता एवं राहुल गाँधी के सलाहकार सैम पित्रोदा द्वारा भारत के लोगों पर रंगभेदी एवं नस्लभेदी टिप्पणियों पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सैम पित्रोदा ने भारत की विविधता को एक बार पुनः शर्मसार करने का प्रयास किया.  उन्होंने सभी पन्ना प्रमुखों से आग्रह किया कि वे घर-घर जाकर सभी माताओं-बहनों और बुजुर्गों का आशीर्वाद प्राप्त कर, भाजपा द्वारा किए गये विकास कार्यों की उल्लेख करें और भाजपा को हिमाचल प्रदेश की सभी 4 सीटों पर भाजपा को विजयी बनायें.

Share:
Share:
Comment
Leave A Comment