विनोद सुल्तानपुरी के नामांकन के बाद कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन, सीएम सुक्खू ने भाजपा पर किए हमले
लोकसभा चुनाव के लिए शिमला संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विनोद सुल्तानपुरी ने नामांकन पत्र भरा. इसके बाद कांग्रेस ने चौड़ा मैदान में शक्ति प्रदर्शन कर एक विशाल जनसभा की. इसमें सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू सहित पार्टी के कई नेता मौजूद रहे.
इस मौके पर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि केंद्र से लेकर हिमाचल की चारों सीटों पर कांग्रेस भारी बहुमत से जीतने वाली है और 4 जून को इंडिया गठबंधन के साथ सरकार बनाने वाली है. सीएम सुक्खू ने कहा कि मात्र 15 माह के अल्पकाल में प्रदेश सरकार ने सरकार का खजाना खाली होते हुए ऐसे कई महत्वपूर्ण जनकल्याण कार्य किए हैं, जिससे प्रदेश की जनता बेहद खुश है. उन्होंने पूर्व की जयराम सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व की भाजपा सरकार ने सरकारी पैसे का दुरूपयोग कर अपने चेहतों को बंदरबांट किया था जिसके चलते प्रदेश सरकार का खजाना खाली हुआ था और प्रदेश पर 75 हजार करोड़ रुपए का कर्ज चढ़ाया था. सत्ता में जाने के डर से जयराम ठाकुर ने 900 से ज्यादा संस्थानों को खोलने का बिना बजट और कर्मचारी के खोलने का काम किया.
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि सत्ता में आने के बाद प्रदेश की आर्थिक स्थिति को पटरी पर लाने का काम किया. सरकार के प्रयासों से एक साल में ही 2200 करोड़ रुपए की अतिरिक्त आय प्रदेश को हुई.
पहली कैबिनेट में ही 1.36 लाख कर्मियों को ओपीएस दी
मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने सत्ता में आते ही 1.36 हजार सरकारी कर्मचारियों को ओपीएस का लाभ देकर उनका भविष्य सुरक्षित किया. इसके बाद प्रदेश में पहली बार सबसे बड़ी भयंकर आपदा आई जिसने प्रदेश को पूरी तरह से बर्बाद किया. सरकार ने तुरंत बचाव कार्य करते हुए कई लोगों को बचाया. प्राकृतिक आपदा से हिमाचल को 10 हजार करोड़ रुपए का नुकसान हुआ लेकिन भाजपा की ओर से कोई आर्थिक मदद नहीं मिली.बीजेपी के तीनों सांसद भी पीएम मोदी, गृहमंत्री और वित्त मंत्री के सामने खामोश रहे.
सीएम सुक्खू ने कहा कि कांग्रेस की ऐसी शालीनता वाली सरकार है जिसने महिलाओं को 1500 रुपए की सम्मान निधि दी. इसके अलावा बेसहारा बच्चों को सहारा दिया. अनाथ, विधवा महिलाओं के बच्चों को शिक्षा देने के लिए ऐसी योजना लाई जिसमें 27 साल तक के बच्चों का खर्च सरकार उठाएगी. मनरेगा दिहाड़ीदारों की दिहाड़ी 60 रुपए बढ़ाकर 300 रुपए की गई। पुलिस कर्मियों की डाइट मनी एक हजार रुपए तक बढ़ाई. किसानों के लिए गाय -भैंस के दूध पर पहली बार एमएसपी दर तय की गई जिसमें 10 से 15 रुपए दूध के दाम बढ़ाए गए. सीएम
सीएम सुक्खू ने कहा कि भाजपा ने धनबल और षड्यंत्र द्वारा सरकार गिराने का का प्रयास किया लेकिन वह असफल रही.. उन्होंने कहा कहा कि सुक्खू सरकार की फिल्म अभी साढ़े तीन साल और चलेगी. इसके बाद वर्ष 2027 में इसका पार्ट-टू भी आएगा
Leave A Comment