पीएम मोदी के नेतृत्व में देश के हर वर्ग आगे बढ़ने के अवसर : कंगना
मंडी से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत ने कहा की प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत ने पिछले दस वर्षो में हर एक क्षेत्र में पूरे विश्व में लोहा मनवाया है। महिलाओं, युवाओं व किसानों को आगे बढ़ने के कई अवसर मिले हैं। पिछले एक दशक में कई नए IIT, NIT,IIM, यूनिवर्सिटी स्थापित किए गए हैं, नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के माध्यम से प्रारंभिक से लेकर कॉलेज तक हर स्तर पर उच्च गुणवत्ता की शिक्षा उपलब्ध कराई जा रही है। इसी तरह खेलों के विकास के लिए 2036 में भारत में ओलिंपिक खेलों की मेजबानी की तैयारी खेल क्षेत्र में एक ऐतिहासिक पहल होने वाली हैं। महिलाओं के सम्मान के लिए हाल ही में महिला आरक्षण बिल देश की राजनीति की दिशा दशा को बदलने वाला कदम है। जहाँ एक तरफ इंडी गठबंधन के लोग परिवारवाद से बाहर निकल कर नहीं सोच पाते वहीं आज देश में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व महिलाएं, बेटियां राजनितिक क्षेत्र में भी आगे बढ़ रहीं हैं।.
Leave A Comment