Echo

रक्षा सौदों में दलाली खाने वाली कांग्रेस बांट रही सेना पर ज्ञान: अनुराग ठाकुर


केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान के दौरान कांग्रेस पर जमकरहमले किए ।
अनुराग ठाकुर ने कहा आज़ादी के बाद से अब तक रक्षा सौदों में दलाली खाने वाली कांग्रेस आज सेना पर ज्ञान ना बाँटे तो बेहतर होगा। अच्छी सुविधाओं के लिए हमारे सैनिक तरसते रह गए और कांग्रेस दुश्मन देशों के एजेंडे पर भारतीय सेना को कमजोर करती रही। मोदी राज में भारतीय सेना और सीमा दोनों ही सुरक्षित हुए हैं, लेकिन कांग्रेस बताए कि वो चीन-पाकिस्तान की कठपुतली क्यों बनी रही?

 अनुराग ठाकुर ने  कहा, "पिछले 10 वर्षों में हमने देश कि सेना और सीमा दोनों को सुरक्षित, सशक्त और आत्मनिर्भर बनाया है। आज कोई भी दुश्मन भारत कि ओर आंख उठाकर नहीं देख सकता। अगर कोई ऐसी गलती करता भी है तो आज का भारत उन्हें उनके घर में घुसकर मारता है। आज हमारे बेटे ही नहीं बल्कि बेटियां भी आतंकियों को कब्रिस्तान पहुंचाने का दम रखती हैं क्योंकि मोदी जी ने उन्हें आधुनिक और अच्छे सैन्य सामान और हथियार मुहैया कराएं हैं। कांग्रेस ने तो हमारी सेना को बुलेट प्रूफ जैकेट और नाइट विजन गोगल्स के लिए भी तरसाया था। कांग्रेस वाले सेना के उपकरण खरीद में भी घोटाले कर लेते थे क्योंकि उनके लिए पैसा ही सब कुछ था। इन्होंने तो मुंबई आतंकी हमले के बाद भी कुछ नहीं किया था। लेकिन मोदी जी के लिए हमेशा देश और देश की सुरक्षा सर्वोपरि है इसीलिए आज भारतीय सेना के पास राफेल और तेजस जैसे लड़ाकू विमान और अग्नि 5 जैसा मिसाइल है। पिछले साल भारत ने 1 लाख करोड़ से ज्यादा के रक्षा उपकरण स्वयं बनाएं। आज हम दूसरे देशों को तेजस और ब्रह्मोस मिसाइल दे रहे हैं। आज हमारा स्पेस प्रोग्राम नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है”

Share:
Share:
Comment
Leave A Comment