उपचुनाव की घोषणा होते ही भाजपा में तजपोषियों का दौर भी शुरू हो गया है । इससे पहले भी जब प्रदेश में उपचुनावों की सुगबुगाहट शुरू हुई थी उस समय भी धूमल समर्थकों सहित संगठन के अन्य लोगों को एडजस्ट किया गया था अब फिर से एडजस्टमेंट का ये सिलसिला शुरू हो गया है।इस बार सबसे ज्यादा जिस एडजस्टमेंट की चर्चा है वो नाम किसी वरिष्ठ नेता का नही बल्कि सबसे कम उम्र में bdc कि चेयरपर्सन बनने वाली व जुब्बल कोटखाई क्षेत्र से संबंध रखने वाली भाजपा नेत्री प्रज्ज्वल बसटा का है।भाजपा आलाकमान ने भाजपा नेत्री पर असीम कृपा करते हुए प्रदेश प्रवक्ता का दायित्व सौंपा है ।अब ऐसे में अटकलें यह भी हैं कि जुब्बल कोटखाई क्षेत्र से संबंध रखने वाली इस भाजपा नेत्री को जंहा भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के करीबी होने का फायदा मिला है तो वंही भाजपा ने इस ताजपोशी के जरिये जुब्बल कोटखाई में उपचुनावों के चलते पार्टी टिकट के लिए दावेदारी जता रही इस नेत्री को तोहफा देकर शांत करने के लिए यह दाव खेला है।गौरतलब है कि एक तरफ तो भाजपा प्रदेश प्रवक्ता जैसे महत्वपूर्ण पद की जिम्मेदारी पार्टी के वरिष्ठ व अनुभवी नेता रणधीर शर्मा संभाल रहे है तो वंही अभी राजनीति के स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रही युवा नेत्री को इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंपे जाना भाजपा नेताओं के गले भी नही उतर रहा ।पार्टी के कई ऐसे वरिष्ठ नेता हैं जिन्होंने अपना पूरा जीवन पार्टी की साख बनाने व भाजपा को मजबूत करने में लगा दिया ऐसे में यह ताजपोशी भाजपा में क्या खलबली मचाती है ये तो आने वाला वक्त व उपचुनाव के नतीजे ही स्पष्ट कर पाएंगे।
Leave A Comment