अब तक का सबसे बड़ा जहाज अदानी के मुंद्रा पोर्ट पर पहुंचा
गुजरात स्थित भारत की सबसे बड़ी बंदरगाह-मुंद्रा पोर्ट चर्चा में है। दरअसल रविवार को इस बंदरगाह में सबसे बड़ा कंटेनर जहाज पहुंचा,जिसके बाद यह चर्चा में आया। देश के किसी भी बंदरगाह में पहुंचने वाला अब तक का सबसे बड़ा एमएससी अन्ना एक बहुत बड़ा जहाज है, जिसकी लंबाई करीब 399.98 मीटर है और यह चार फुटबॉल मैदान के बराबर है। इसकी क्षमता 19,200 टीईयू है। इस जहाज को संभालने वाला अदानी का यह मुंद्रा पोर्ट देश का सबसे बड़ा कमर्शियल पोर्ट है जो कि करीब 35,000 एकड़ में फैला है। यह बंदरगाह गहरे बहाव और सभी मौसमों के लिए अनुकूल है। इसको घरेलू और अंतरराष्ट्रीय व्यापार, दोनों के लिए एक महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में विकसित किया गया है।
Leave A Comment