PM मोदी के तीसरे कार्यकाल में गरीब-युवा-अन्नदाता-नारी शक्ति का उत्थान होगा सुनिश्चित: प्रो. धूमल
पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने कहा है कि गरीब युवा अन्नदाता और नारी शक्ति इस देश की वह चार जातियाँ हैं, जिनके उत्थान के संकल्प के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काम कर रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र की श्रेणी में खड़ा करने के लिए जो रोड मैप सोचा है, उसके तहत इन चारों जातियों का उत्थान, उनका समृद्धशाली होना, उनका सशक्त होना निश्चित है। उन्होंने कहा कि गरीब परिवारों की सेवा की गारंटी देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि अगले 5 वर्षों तक मुफ्त राशन, पक्का मकान, शौचालय, गैस कनेक्शन और पीएम सूर्य घर योजना से जीरो बिजली की बिल की व्यवस्था की जाएगी। इसके साथ ही मध्यम वर्गीय परिवारों को कम कीमत पर अच्छा मकान मिल सके, यह मोदी की गारंटी है। इनके परिवार जनों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार, नए शिक्षण संस्थान और उनके जीवन को अधिक सुविधापूर्ण बनाने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार कर उसे सुदृढ़ करने की मोदी की गारंटी है। पीएम मोदी शहरों और गांवों में साफ हवा शुद्ध पानी व स्वच्छ पर्यावरण के लिए काम करेंगे।
मोदी सरकार ने लाखों युवाओं को पारदर्शी रोजगार दिया
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मोदी की सरकार में पारदर्शी परीक्षाओं की व्यवस्था से लाखों युवाओं को रोजगार दिया गया है। पेपर लीक पर कड़ा कानून बनाया गया है। अब इस कानून को लागू भी किया जाएगा। इंफ्रास्ट्रक्चर, निवेश निर्माण ,उच्च स्तरीय सेवाओं, स्टार्टअप पर्यटन और खेल के माध्यम से लाखों रोजगार के अवसर पैदा करने कि मोदी की गारंटी है। यही नहीं युवाओं को मुद्रा स्वनिधि डिजिटल क्रेडिट आदि से रोजगार के नए अवसर देने की बात प्रधानमंत्री मोदी ने कही है।
महिलाओं, किसानों का विकास सुनिश्चित करना लक्ष्य
प्रो धूमल ने कहा कि नारी शक्ति वंदन अधिनियम को लागू कर विधानसभा और लोकसभा में 33 प्रतिशत सीटें आरक्षित कर महिलाओं को दी जाएंगी, यह मोदी की गारंटी है। इसके साथ-साथ एक करोड़ लखपति दीदी मोदी सरकार ने अभी तक बनाई है। अब पीएम मोदी 3 करोड़ लखपति दीदी और बनाने के लक्ष्य पर काम करेंगे। महिला स्वयं सहायता समूहों को सर्विस सेक्टर से जोड़कर नए अवसर उनको देंगे। कृषि उत्पाद संघ, एक जिला एक उत्पाद जैसे कार्यक्रमों से भी महिला सेल्फ हेल्प ग्रुपों को जोड़ेंगे, यह मोदी की गारंटी है। इसके साथ ही बीज से लेकर बाजार तक किसानों की आय बढ़ाने का लक्ष्य हासिल करना मोदी सरकार ने अपनी प्राथमिकता में रखा है। नैनो यूरिया और प्राकृतिक खेती से जमीन को सुरक्षित बनाने के लिए सबको प्रेरित करने का उनका लक्ष्य है।
तीसरा कार्यकाल विकसित भारत का लक्ष्य हासिल करने का होगा सफल अभियान
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी इस बात के प्रबल समर्थक हैं कि इन सभी चारों जातियों का उत्थान ही वास्तव में भारतवर्ष को विकसित राष्ट्र के राह पर तीव्र गति से आगे बढ़ा पाएगा। हम जब मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाएंगे तो एक तरीके से हम इन सभी चारों जातियों को यानी कि गरीब, युवा, अन्नदाता और नारीशक्ति, इन सभी के उन्नति का मार्ग सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का तीसरा कार्यकाल विकसित राष्ट्र के लक्ष्य को हासिल करने की ओर भारत का अब तक का सफ़लतम अभियान होगा साबित।
Leave A Comment