नरेंद्र मोदी 400 सीटों के साथ तीसरी बार बनेंगे देश के प्रधानमंत्रीः जेपी नड्डा
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने मंगलवार को हिमाचल के किन्नौर, रामपुर और शिमला में जनसभाएं कर पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में हुए जनकल्याणकारी और विकास कार्यों का उल्लेख किया। नड्डा ने भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर इंडी गठबंधन पर जमकर निशाना साधा।
नड्डा ने कहा कि जनता के उत्साह एवं ऊर्जा को देखकर यह स्पष्ट है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हिमाचल की जनता ने तीसरी बार देश की बागडोर सौंपने का निर्णय ले लिया है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत में राजनीतिक संवाद और राजनीतिक विषय को बदल दिया है। 10 वर्ष पहले भारत भ्रष्टाचार में लिप्त था और लोगों के मन में आता था, कि भारत एक भ्रष्टाचारी देश बन गया है। यह कभी बदल नहीं सकता। लेकिन नरेन्द्र मोदी ने लोगों के मन में ये विश्वास दिलाया कि देश बदल सकता है। 1 जून को जब हिमाचल की जनता कमल का बटन दबाएगी, तो विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए दबाएगी।
10 वर्षों में भारतीय अर्थव्यवस्था 5वें पहुंच गई
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने जो कहा था वो करके दिखाया है और जो नहीं कहा था वो भी करके दिखाया है। कोरोना महामारी और यूक्रेन युद्ध के बाद अमेरिका, यूरोप, जापान और चीन जैसे देशों की आर्थिक स्थिती बिगड़ गई, पीएम मोदी के नेतृत्व में 10 वर्षों में भारत की अर्थव्यवस्था विश्व में 10वें स्थान से ऊपर उठकर 5वें स्थान पर आ गई है नरेन्द्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद भारत की अर्थव्यवस्था विश्व में तीसरे स्थान की अर्थव्यवस्था बन जाएगी। आज भारत जापान को पीछे छोड़कर ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में भारत तीसरे नंबर का उत्पादक और बाजार बन गया है। इस्पात के क्षेत्र में भारत दूसरे नंबर का देश बन गया है, पेट्रोकैमिकल्स में भारत का निर्यात 106 प्रतिशत बढ़ गया है और 97 प्रतिशत मोबाइल आज भारत में बन रहे हैं। 10 वर्ष पहले मोबाइलों पर ‘मेड इन चाइना, ताइवान, जापान और कोरिया’ लिखा होता था, लेकिन आज ‘मेड इन इंडिया’ लिखा होता है और यही आज के भारत की बदलती तस्वीर है।
पीएम मोदी ने फौजियों के खाते में 1.25 लाख करोड़ डाले
नड्डा ने कहा कि देश के जवान 1972 से वन रैंक, वन पेंशन के लिए लड़ रहे थे लेकिन 2014 में नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री बनने के बाद वर्ष 2015 में ‘वन रैंक, वन पेंशन’ लागू करके 1.25 लाख करोड़ रूपए फौजियों के खाते में डालकर उन्हें उनका अधिकार दिया। पहले सीमा पर गोली चलती थी तो फौजियों को जवाब देने के दिल्ली से आदेश की प्रतीक्षा करनी पड़ती थी, लेकिन आज नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सीधा आदेश है कि गोली का जवाब तब तक गोली से दिया जाए जब तक गोली चलाने वाले समाप्त न हो जाएं।
हिमाचल में हो रहा चहुंमुखी विकास
नड्डा ने कहा कि आज हिमाचल और देश में हर दृष्टि से विकास हो रहा है। हिमाचल में आईआईएम स्थापित किया गया, एम्स बिलासपुर का निर्माण हुआ, बल्क ड्रग पार्क बनाया गया, शिमला में सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक बनाया गया। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने बाढ़ राहत उद्देश्य के लिए राज्य को ₹1782 करोड़ रुपए भेजे, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत ग्रामीण सड़कों के विस्तार के लिए ₹2500 करोड़ से अधिक रुपए आवंटित किए, 11 हजार नए घर बनाने के लिए भी धन आवंटित किया गया लेकिन राज्य की कांग्रेस सरकार इन पैसों का बंदरबांट कर रही है। आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी ने गांव, गरीब, शोषित, वंचित, पीड़ित, किसान, महिला और युवाओं को ताकत देने का कार्य किया है, 2027 के हिमाचल विधानसभा चुनाव और 2029 के लोकसभा चुनाव में महिलाओं की 33% भागीदारी होगी।
कांग्रेस आरक्षण पर डालना चाहती है डाका
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस पार्टी आदिवासियों के आरक्षण पर डाका डालना चाहती है। यह धर्म के आधार पर आरक्षण देना चाहते हैं। बाबा साहब भीम राव अंबेडकर ने संविधान में स्पष्ट लिखा है कि धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं दिया जाएगा बल्कि आरक्षण भौगोलिक और सामाजिक परिस्थितियों के आधार पर दिया जाएगा। कांग्रेस पार्टी आदिवासियों के आरक्षण पर डाका डालकर अपने वोट बैंक को देना चाहती है। कांग्रेस पार्टी मीठे में जहर मिलाकर देश की जनता को देनी चाहती है लेकिन भाजपा आपके हक और आपके इलाके की रक्षा करेगी। जगत प्रकाश नड्डा ने मंडी से लोकसभा प्रत्याशी कंगना रनौत और लाहौल-स्पीति से विधानसभा प्रत्याशी रवि ठाकुर को विजयी बनाकर नरेन्द्र मोदी को दोबारा
प्रधानमंत्री बनाने की अपील की।
Leave A Comment