Echo

एक जून को शुभ मुहूर्त, हिमाचल व देश बदलेगा तकदीर: पवन खेड़ा

एआईसीसी मीडिया व पब्लिकेशन विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा ने शिमला में कहा है कि एक जून को हिमाचल और देश की जनता तकदीर बदलेगी।  उन्होंने कहा कि देश की जनता पूर्ण बहुमत के साथ इंडिया गठबंधन की सरकार बनाने जा रही है। उन्होंने कहा कि देश में युवाओं के साथ दस सालों में छल किया गया है। सीएमआईई की रिपोर्ट के मुताबिक देश में बेरोजगारी की दर 45.4 फीसदी हो गई। एक घंटे में 2 नौजवान आत्महत्या कर रहे हैं। यह चिंता की बात है, मगर पीएम मोदी न तो बेरोजगारी पर और न ही महंगाई पर बात करते हैं। पवन खेड़ा ने कहा कि केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनते ही कांग्रेस न्याय पत्र की सभी गारंटियां पूरी की जाएगी। यह न्याय पत्र राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे के विजन से तैयार किया गया है। खेड़ा ने कहा कि हिमाचल में आपदा से 9900 करोड़ रूपए का नुकसान हुआ लेकिन जब मुआवजे की मांग की तो एक रुपए भी नहीं दिया। पीएम मोदी अक्सर हिमाचल को अपना दूसरा घर कहते हैं, लेकिन अपने दूसरे घर के लिए एक कौड़ी भी नहीं दी। 










Share:
Share:
Comment
Leave A Comment