Echo

55 लाख बरामद किए तो सीएम बताएं वो कहां गएः अनुराग ठाकुर

केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर से भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर ने बड़सर में 55 लाख रुपए बरामद करने के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के बयान पर कड़ा एतराज जताया है।
अनुराग ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री जनसभाओं में कह रहे है कि बड़सर में 55 लाख बरामद किए गए। उन्होंने कहा कि सुखविंदर सिंह सुक्खू प्रदेश के मुखिया है और हर विभाग उनके अधीन है। अगर उनकी बातों में सच्चाई है तो वो उन सबूतों को भी जनता के सामने प्रस्तुत करें, जिससे यह साबित हो कि इस तरह की कोई राशि पकड़ी गई है। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा है तो यह पैसा स्टेट ट्रेजरी में जाना चाहिए था, जबकि प्रशासन को इसकी कोई भी जानकारी नहीं है कि यह पैसा  कहां मिला और किसको मिला?
अनुराग ठाकुर ने कहा कि कि जिम्मेवार पद पर बैठे व्यक्ति को इस तरह की बात नहीं  करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अपनी हार देख कर मुख्यमंत्री बड़सर के पूर्व विधायक पर निराधार आरोप लगा रहे हैं।
 
कांग्रेस के नेता लगा रहे झूठे व निराधार आरोप
अनुराग ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री को आभास हो गया है कि आने वाले लोकसभा चुनावों और उपचुनावों में कांग्रेस को एक करारी हार मिलने वाली है, जिसकी वजह से कांग्रेस के सभी नेता बौखलाहट में  झूठे व निराधार आरोप लगा रहे हैं।  उन्होंने कहा कि इस तरह की बातों से कांग्रेस जनता का ध्यान भटकाने का प्रयास कर रही है।
 
16 माह में सरकार ने एक भी काम नहीं किया
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हिमाचल की सरकार ठगने वाली और निकम्मी सरकार है। इस सरकार ने एक भी विकास का कार्य नहीं किया है, बल्कि जनता को सिर्फ़ ठगने का काम किया है। कांग्रेस को सरकार बनाए 16 माह हो गए हैं, इन्होंने अपनी एक भी गारंटी पूरी नहीं की है। हिमाचल की माताएं बहने अभी तक अपने 1500 रुपए, किसान 2 रुपए किलो गोबर और 100 प्रति लीटर दूध खरीदे जाने का इंतजार कर रहे हैं। हिमाचल के युवा 5 लाख नौकरियां का इंतजार कर रहे हैं। हिमाचल के परिवार 300 यूनिट फ्री बिजली का इंतजार कर रहे हैं।

भाजपा ने चुनाव आयोग में की शिकायत
इस बीच भाजपा ने मुख्यमंत्री के 55 लाख रुपए बरामद करने के बयान को लेकर चुनाव आयोग में शिकायत की है। पूर्व मंत्री आरडी कश्यप की अगुवाई में एक प्रतिनिधमंडल ने इसकी मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में शिकायत दी। इस प्रतिनिधिमंडल में रिटायर्ड आईएएस जेसी शर्मा और पूर्व मेयर कुसुम सदरेट भी शामिल थीं। प्रतिनिधिमंडल ने एक मेमोरेंडम सौंपा, जिसमें कहा गया है कि मुख्यमंत्री के आरोप निराधार, गलत और तथ्यों से परे हैं। भाजपा ने कहा कि अगर 55 लाख रुपए बरामद करने का आरोप सही है, तो यह बात सामने आनी चाहिए कि यह पैसा कहां गया। 









 



Share:
Share:
Comment
Leave A Comment