Echo

सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगने वाले कांग्रेस ने सेना की कभी परवाह नहीं की: डॉ. बिंदल

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने कहा है कि सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगने वाले कांग्रेस ने खुद सेना की कभी परवाह नहीं की।  कांग्रेस ने सेना की जरूरतों को भी अवैध कमाई का जरिया बनाया और सरकारी खजाने को खाली कर दिया।
डा. बिंदल ने कांग्रेस व इंडी गठबंधन पर जमकर निशाना साधा। कहा, कांग्रेस ने सेना को कमजोर करने का काम किया। तेजस लड़ाकू विमानों की खरीद को बरसों लटकाए रखा। इन लोगों ने जनरल बिपिन रावत को गली का गुंडा कहा था, जो कि देश के वीरों समेत पूरी सेना का अपमान था। ऐसी सरकार को देश कभी माफ नहीं कर सकता। सेना को युद्ध के लिए तैयार किया जाता है, न कि उसके नाम पर राजनीति की जाती है। देश सेना का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकता।
 
कांग्रेस व इंडी गठबंधन घोर सांप्रदायिक
डा. बिंदल ने कहा, कांग्रेस व उसका इंडी गठबंधन घोर सांप्रदायिक है। ये लोग दलितों, पिछड़ों व आदिवासियों का आरक्षण छीनकर मुसलमानों को देना चाहते हैं लेकिन भाजपा किसी हाल में ऐसा नहीं होने देगा।। बिंदल ने कहा, कांग्रेस ने सैनिकों को मूर्ख बनाने का प्रयास किया। यूपीए सरकार ने अंतिम क्षणों में 500 करोड़ रुपये का फंड बनाकर वन रैंक-वन पेंशन लागू करने का नाटक रचा था। वहीं जब भाजपा सरकार आई तो उसने इस योजना को लागू किया, जिस पर सवा लाख करोड़ रुपये खर्च आया।

Share:
Share:
Comment
Leave A Comment