विश्व के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र टशीगंग में 62 वोटर करेंगे मतदान
हिमाचल के लाहौल स्पीति में 15,256 फीट की ऊंचाई पर स्थित दुनिया का सबसे ऊंचा मतदान केंद्र टशीगंग मतदाताओं के स्वाग्त के लिए तैयार है। लाहौल स्पीति जिला के स्पीति उप मंडल में स्थित टशीगंग गांव में इस केंद्र में अबकी बार 62 मतदाता अपना मतदान करेंगे. इसमें 37 पुरुष मतदाता और 25 महिला मतदाता शामिल है. टशीगंग को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है जो वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांग मतदाताओं के लिए सुगम है। टशीगंग मतदान केंद्र काज़ा उपमंडल से 35 किलोमीटर दूर है और यहां तक पहुंचने में पोलिंग टीम को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। 2019 में हुए चुनाव में टशीगंग को मतदान केंद्र को बनाया गया था। पहले टशीगंग से लोगों को वोट डालने के लिए 14,567 फीट की ऊंचाई पर हिक्किम गांव में बने केंद्र पर जाना पड़ता था। टशीगंग से पहले हिक्किम भारत का सबसे ऊंचा मतदान केंद्र था।
Leave A Comment