Echo

हिमाचल में पहुंचते ही मानसून ने डराया, बारिश से कई जगह नुकसान

हिमाचल में मानसून आते ही डराने लगा है। प्रदेश में बीती रात को भारी बारिश से कई जगह नुकसान हुआ है। राजधानी के साथ लगते चमियाणा में बारिश के बाद आए मलबे में तीन गाड़ियां दब गईं। चंबा. कांगड़ा और सिरमौर जिला में भी भारी बारिश से काफी नुकसान हुआ है।  शुरुआत में ही मानसून के इस रौद्र रूप से पिछली बरसात में दिए जख्मों की यादें ताजा हो गईं हैं। पिछले साल बरसात में जान-माल की भारी तबाही हुई थी और प्रदेश को करीब 10 हजार करोड़ का नुकसान आंका गया।
उधर मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने अगले 72 घंटों में  प्रदेश के कुछ एक जगहों पर भारी बारिश की संभावना है। 



Share:
Share:
Comment
Leave A Comment