Echo

कांग्रेस सरकार की हकीकत जनता के सामने रखेगी भाजपाः राकेश जमवाल

देहरा विधानसभा उपचुनाव के भाजपा संयोजक राकेश जमवाल ने कहा है कि उनकी पार्टी कांग्रेस सरकार के 15 महीनों की हकीकत जनता के सामने रखेगी। उन्होंने प्रदेश में उपचुनावों के लिए मौजूदा कांग्रेस सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि अगर मुख्यमंत्री ने देहरा सहित अन्य क्षेत्रों में विकास की शुरुआत की होती तो आज उपचुनाव कराने की नौबत नहीं आती। उन्होंने कहा कि सरकार ने झूठी गारंटियां देकर लोगों की आशाओं और विश्वास के साथ भी खिलवाड़ किया है। उन्होंने प्रदेश सरकार पर उपचुनाव में कानून को ताक पर रखकर ओछे हथकंडे अपनाने के आरोप लगाए और कहा कि प्रदेश की जनता सरकार से तंग हो चुकी है और वह इससे छुटकारा पाना चाह रही है। अब वह दिन दूर नहीं जब कांग्रेस सरकार का तख्ता पलट होगा और प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी।


Share:
Share:
Comment
Leave A Comment