15 जुलाई के बाद देहरा का पिछड़ापन खत्म, हर काम पकड़ेगा रफ्तारः कमलेश ठाकुर
देहरा में कांग्रेस प्रत्याशी कमलेश ठाकुर ने चुनाव प्रचार के दौरान लोगों से वादा किया कि विधायक बनने के बाद वह देहरा की सूरत बदल देंगी। उन्होंने कहा कि देहरा में विकास का पिछड़ापन 15 जुलाई के बाद खत्म हो जाएगा। लोगों ने अपने-अपने क्षेत्रों की जितनी भी समस्याएं बताई हैं, उन्हें अधिकारी घर-घर जाकर हल करेंगे। मुख्यमंत्री का विधानसभा क्षेत्र बनने के बाद यहां हर काम रफ्तार पकड़ेगा। खस्ताहाल सड़कें चकाचक नजर आना शुरू होंगी, बिजली व पानी की समस्या नहीं रहेगी। मुख्यमंत्री ने कहा है कि अगले 35 दिन में देहरा का कायाकल्प हो जाएगा। लोग महसूस करेंगे कि वास्तव में ही यह भी मुख्यमंत्री का विधानसभा क्षेत्र है।
Leave A Comment