लोकसभा चुनावों में प्रदर्शन पर मंथन के लिए बीजेपी करेगी एक बड़ी बैठक
देश में हुए लोकसभा चुनावों में पार्टी के प्रदर्शन पर मंथन को लेकर भाजपा इसी माह के अंत तक एक बड़ी बैठक दिल्ली में करने जा रही है। इस बैठक में लोकसभा चुनाव के नतीजों पर मंथन होगा। वहीं सरकार और संगठन में समन्वय पर भी इसमें विचार-विमर्श किया जाएगा। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राजनाथ सिंह, अमित शाह, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा विशेष तौर पर मौजूद रहेंगे और भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री शामिल होंगे। लोकसभा चुनावों में भाजपा का प्रदर्शन उम्मीद से कम रहा है और वह 240 सीटें ही ले पाई हैं। ऐसे में इसमें चुनावों रही कमियों पर व्यापक चर्चा की जाएगी।
Leave A Comment