Echo

जयराम ठाकुर हार से सबक लेकर सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएं: नरेश चौहान

कांग्रेस ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर को नहीसत दी है कि वह उपचुनावों में मिली हार से सबक लेकर एक सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा है कि प्रदेश की जनता ने चुनावों में षड्यंत्रकारियों को कड़ा संदेश दिया है कि चुनी हुई सरकार को गिराना किसी भी तरह से मंजूर नहीं है। ऐसे में लोकतंत्र में जनमत का हमेशा सम्मान करना पड़ेगा। हालांकि नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर चुनाव नतीजे के बाद अब सरकार गिरने की अगली डेट नहीं दे रहे। नरेश चौहान ने कहा कि कहा कि भाजपा में नेतृत्व की लड़ाई शुरू हो गई है। विधायक सुधीर शर्मा अब प्रदेश की भाजपा लीडरशिप को बिना बताए ही दिल्ली बीजेपी नेताओं से मिल रहे हैं। इस पर नेता विपक्ष जयराम ठाकुर और राजीव बिंदल को समय रहते सोचना चाहिए।
 




Share:
Share:
Comment
Leave A Comment