Echo

राष्ट्रपति निवास छराबड़ा में टौर के पत्तल में परोसी जाएगी धाम

राष्ट्रपति निवास छराबड़ा में भ्रमण पर आने वाले सरकारी स्कूल के छात्रों को धाम हरे पत्ती वाले टौर के पत्तल में परोसी जाएगी। उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने राष्ट्रपति निवास छराबड़ा से सम्बंधित विभिन्न विषयों को लेकर आयोजित बैठक में यह जानकारी दी। बैठक में राष्ट्रपति निवास के अधिकारियों ने जिला प्रशासन द्वारा मंदिरों में टौर के पत्तलों में लंगर परोसने की शुरुआत को सराहा और इसी कड़ी में राष्ट्रपति निवास छराबड़ा में भ्रमण पर आने वाले सरकारी स्कूल के बच्चों को भी पत्तलों में धाम परोसने की शुरुआत करने की बात कही। उपायुक्त ने कहा कि स्वयं सहायता समूह के माध्यम से राष्ट्रपति निवास को टौर के पत्तों से बने पत्तल उपलब्ध करवा दिए जायेंगे, जिससे स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की अर्थिकी भी सुदृढ़ होगी। उपायुक्त ने बाल देखभाल संस्थान के सभी बच्चों को आगामी 15 दिनों में राष्ट्रपति निवास का दौरा करवाने के निर्देश भी दिए। 

Share:
Share:
Comment
Leave A Comment