Echo

सरकार का आदेशः पटवारी, कानूनगो दो दिन में काम पर लौटें, नहीं तो होगी कार्रवाई

स्टेट कैडर घोषित करने से नाराज आंदोलन कर रहे राजस्व विभाग के पटवारियों और कानून-गो पर सरकार ने सख्ती दिखाई है।इन कर्मचारियों को दो दिन के भीतर काम पर लौटने को कहा गया है। ऐसा न करने पर उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है।
अतिरिक्त मुख्य सचिव राजस्व ओंकार शर्मा की ओर से जारी आदेश में सभी जिलों के डीसी को इन पटवारी-कानूनगो के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा गया है। आदेशों में साफ कहा गया है कि दो दिन के भीतर काम पर वापस न लौटने की स्थिति में  इन कर्मचारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए। इस पत्र में कहा गया है कि इस तरह ऑनलाइन सेवाएं बंद करना सेवा नियमों का उल्लंघन है। इस बीच राज्य कैडर के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पटवारी-कानूनगो आज विभिन्न स्थानों पर संबंधित एसडीएम और तहसीलदार को अतिरिक्त कार्यभार के साथ सर्कल कार्यालयों की चाबियां सौंपी। स्टेट कैडर बनाने से नाराज कर्मचारियों ने ऑनलाइन काम करना पहले ही छोड़ दिया है। इसके बाद ही सरकार ने यह सख्त आदेश जारी किए हैं।





Share:
Share:
Comment
Leave A Comment