Echo

सरकार के फैसले से बागवान परेशान, दर के हिसाब से बिक रहा सेबः भाजपा

भाजपा ने यूनिवर्सल कार्टन की अनुपलब्धता और मंडियों में सेब की बिक्री की अव्यवस्था को लेकर सरकार को घेरा है। भाजपा प्रवक्ता एवं विधायक बलवीर वर्मा और प्रवक्ता चेतन बरागटा ने कहा है कि सरकार ने आनन फानन में यूनिवर्सल कार्टन लागू करने का जो फैसला लिया है उससे बागवानों, आढ़तियों को दिक्कतें आ रही हैं। उन्होंने कहा कि बागवान अपना उत्पाद बाहरी राज्यों को ले जा रहे हैं।

चेतन बरागटा ने कहा कि कायदे से सेब गड में बिकना चाहिए था,लेकिन सेब दर में बिक रहा है। इस तरह अलग अलग साइज वाले सेब के दामों में सीधे तौर पर 30%,20%और 10% की कटौती की जा रही है। इससे बागवान लूटे जा रहे हैं। भाजपा नेताओं ने कहा कि सरकार ने अगर बागवानी विरोधी निर्णय वापस नहीं लिए तो भाजपा उग्र आंदोलन करेगी। यही नहीं जरूरत पड़ी तो कोर्ट का दरवाजा खटखटाने से भी पार्टी पीछे नहीं हटेगी।

 

 

Share:
Share:
Comment
Leave A Comment