Echo

"हिमकेयर" बंद कर असंवेदनशीलता का परिचय दे रही सरकारः राकेश जम्वाल

हिमकेयर कार्ड को निजी अस्पतालों में बंद करना और कर्मचारियों को इसके दायरे से बाहर निकालने पर भाजपा सरकार के खिलाफ आक्रामक बनी हुई है। भाजपा ने कहा है कि सरकार धीरे धीरे इस योजना को बंद कर रही है। भाजपा मुख्य प्रवक्ता राकेश जम्वाल ने कहा है कि मरीजों के लिए लाइफ लाइन की भूमिका निभाने वाली हिमकेयर योजना को सरकार लोगों से छीन रही है। सरकार इस योजना को योजनाबद्ध तरीके से बंद करने का कार्य कर रही है। सरकार ने इसके दायरे से कर्मचारियों को भी बाहर कर दिया है और निजी अस्पतालों में भी इन कार्ड को सरकार नहीं चला रही।
उन्होंने कहा कि आज सरकारी अस्पतालों में बढ़ती भीड़ व सुविधाओं के अभाव में मरीजों को  आपातकालीन स्थिति में निजी अस्पतालों का रुख करना पड़ता है लेकिन इस सुविधा को बंद करने पर वे स्वास्थय लाभ नहीं ले पाएंगे।
 
राकेश जम्वाल ने कहा कि हिमाचल और बाहर 141 निजी स्वास्थ्य संस्थानों में हिमकेयर कार्ड के माध्यम से इलाज होता था। सरकारी अस्पताल और निजी अस्पताल दोनों को मिला कर इन संस्थानों की संख्या 292 है, जहां हिमकेयर कार्ड चलता था। परंतु सरकार के वित्तीय कुप्रबंधन के कारण मरीज खुद को असहाय पा रहे है। हालांकि सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में भी हिमकेयर का लाभ मिलना बंद हो गए था, लेकिन चुनाव देख सरकार ने आधे अधूरी राशि दे कर पल्ला झाड़ लिया था। मगर अब जिस तरह से सरकार कार्य कर रही है, उससे साफ है कि सरकार इसका लाभ लंबे समय तक मरीजों को देने के पक्ष में नहीं है। 






Share:
Share:
Comment
Leave A Comment