Echo

सत्ता के सेमीफाइनल में भाजपा प्रत्याशियों को जिताने का जिम्मा धूमल ,अनुराग पर


गजेंद्र शर्मा,शिमला  
कांग्रेस के बाद अब भाजपा ने भी प्रदेश में होने जा रहे उपचुनावों के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है |काँग्रेस ने जहां  इन उपचुनावों में पड़ोसी  राज्यों के मुख्यमंत्रियों सहित अन्य केन्द्रीय नेताओं की फौज को चुनाव प्रचार का  जिम्मा सौंप है तो दूसरी तरफ भाजपा ने धूमल परिवार को प्रदेश मे पार्टी के उम्मीदवारों को  जीतने की जिम्मेदारी दी हैं | यह पार्टी का धूमल परिवार पर विश्वास कहें या जरूरत की भाजपा ने जहाँ केंद्र से केवल अनुराग ठाकुर को स्टार प्रचारक के रूप मे उतारा है ,तो वंही 4 साल के लंबे अंतराल के बाद पूर्व मुख्यमंत्री प्रो.प्रेम कुमार धूमल को भी याद किया है ,हालांकि इस सूची मे पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार का नाम भी स्टार प्रचारक के रूप मे शामिल है लेकिन वे पहले ही सक्रिय राजनीति से सन्यास लेने की घोषणा कर चुके हैं और कई बार अपनी ही पार्टी के खिलाफ बयानों के कारण भी सुर्खियों मे रह चुके हैं ऐसे मे सवाल ये भी उठता है की आखिर किसके कहने पर उनका नाम स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल किया गया है,कहीं ऐसा तो नहीं की पार्टी जानती तो है की धूमल के बगैर उपचुनाव जितना मुमकिन नहीं लेकिन कंही इस सूची मे केवल धूमल का नाम रखे जाने पर  प्रदेश में एक बार फिर धूमल को मुख्यमंत्री बनाने की हवा न चल पड़े इसलिए जानबूझकर पार्टी के तथाकथित  बुद्धिजीवियों ने शांताकुमार का नाम भी स्टार प्रचारकों की सूची मे रखा है | धूमल परिवार की भूमिका इन चुनावों मे क्या रहने वाली है इस बात का अंदाजा इसी बात से भी लगाया जा सकता है की जब प्रदेश मे सरकार के मुखिया और पार्टी आलाकमान भी अर्की मे चल रहे विवाद को शांत नहीं करवा पाई तो आखिरकार केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने ही मध्यस्तता करके पूर्व विधायक गोविंद राम के मुखर स्वरों को शांत करवाया |वंही अर्की के बाद यह भी अटकलें लगाई जा रही हैं की कोटखाई से चुनाव मे पार्टी के प्रत्याशी के खिलाफ ही मोर्चा खोल चुके चेतन बरगटा भी अनुराग ठाकुर की ही मध्यस्तता का इंतजार कर रहे हैं की वो आयें और उन्हे मनाए |कुल मिलकर ये कहना गलत नहीं है की चाहे  बात रुठों  को मनाने की हो या फिर पार्टी प्रत्याशियों की जीत की धूमल परिवार के बगैर पार्टी का सत्ता के इस सेमिफईनल को जितना मुमकिन नहीं |

Share:
Share:
Comment
Leave A Comment