सरकार प्रदेश की जनता पर डाल रही आर्थिक बोझः बिंदल
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने कहा है कि चुनाव खत्म होने के बाद ही जनता पर आर्थिक बोझ लाद रही है। उन्होंने कहा कि लोगों से अब हर महीने पानी का 100 रुपए बिल प्रति कनेक्शन वसूला जाएगा। इससे छूट के लिए लोगों को 50 हजार की इनकम सर्टिफिकेट देना होगा। डिपुओं में सरसों का तेल 13 रुपए महंगा किया गया है।
एचआरटीसी बसों में सामान पर शुल्क लगाने के साथ ही रियायती सुविधा भी बंद गई है। आने वाले समय में बस किराया सरकार बढ़ा सकती है। बिजली दरों में 19% तक सेस का इजाफा कर दिया गया है। वहीं 125 यूनिट की निशुल्क बिजली योजना बंद कर दी गई है।
Leave A Comment