Echo

चेहतों की मौज, वित्तीय संकट में भी वेतन 30 हजार से 1.30 लाख हो रहा: बिहारी

भाजपा प्रदेश महामंत्री बिहारी लाल शर्मा ने कहा की एक तरफ कांग्रेस के कैप्टन और प्लेइंग इलेवन प्रदेश की कमजोर वित्तीय स्थिति का रोना रो रहे हैं, वहीं दूसरी ओर उनके कैप्टन एक्स्ट्रा प्लेयर के लिए जगह बना रहे है।
उन्होंने कहा कि एक सरकारी नोटिफिकेशन में सरकार बोर्ड के अध्यक्ष का मानदेय 30 हज़ार से 1 लाख 30 हज़ार करना सरकार के दो चेहरा चरित्र को दिखाता है।
बिहारी लाल शर्मा ने कहा कि 6 संसदीय सचिव, 10 से अधिक कैबिनेट रैंक वाले दोस्त, 100 से ज्यादा चेयरमैन, वाइस चेयरमैन, मेंबर, एजी और अनेकों  की एडजसमेंट इस सरकार की फिजूलखर्ची की ओर इशारा करता है। हाल ही में एक बोर्ड के अध्यक्ष का वेतन 3000 से सीधा 130000 कर दिया जाता है
 
हिमकेयर योजना से होने वाली इलाज की सुविधाएं बंद
भाजपा नेता ने कहा कि एक ओर सरकार अपने चेहतों पर भारी भरकम खर्च कर रही है, वहीं दूसरी ओर आईजीएमसी में हिमकेयर से हार्ट सर्जरी व अन्य इलाज बंद हो गया है। हिमकेयर और आयुष्मान योजना के बिलों का भुगतान न होने पर दवा विक्रेताओं का उपकरण और दवाएं देने से इन्कार कर दिया। इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (आईजीएमसी) में स्वास्थ्य योजनाओं के तहत मुफ्त में होने वाली ओपन हार्ट सर्जरी बंद हो गई है। हिमकेयर और आयुष्मान योजना के तहत जो मरीज अस्पताल में उपचार करवाने आ रहे हैं, उनको अब चिकित्सकों ने घर भेजना शुरू कर दिया है। यह सरकार की मंशा की पराकाष्ठा है।
 



Share:
Share:
Comment
Leave A Comment