विधानसभा अध्यक्ष को हटाने को लेकर विपक्ष ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा
विपक्षी भाजपा विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया को हटाने की मांग को लेकर राज्यपाल को एक ज्ञापन सौंपा। विपक्ष ने कहा है कि विधानसभा अध्यक्ष का रवैया सदन और सदन के बाहर विधायकों को आहत करने वाला है, यह उनके संवैधानिक पद की गरिमा को भी ठेस पहुंचा रहा है।
विपक्षी विधायकों ने ज्ञापन में विधानसभा अध्यक्ष के एक कार्यक्रम के दौरान दिए आपत्तिजनक भाषण का जिक्र किया है और कहा कि ये शब्द अलोकतांत्रिक व असंसदीय हैं और जहां इससे विधायकों की भावना आहत हुई है, वहीं विधान सभा अध्यक्ष पद की गरिमा को भी ठेस पहुंची है।
नेता विपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि सदन के अन्दर विधायक इंद्रदत्त लखनपाल द्वारा यह मुद्दा उठाने पर विधानसभा अध्यक्ष ने खेद प्रकट करना तो दूर शब्द भी वापिस नहीं लिए और उल्टा सदन के बाहर फिर गैर जिम्मेदाराना टिप्पणियां की। जयराम ठाकुर ने कहा कि कि मीडिया के सामने कहा कि उनको जूनियर तक कहा गया।
हिमाचल में आर्थिक आपातकाल जैसे हालात
जयराम ठाकुर ने कहा कि भाजपा विधायक दल ने नियम-67 के अन्तर्गत प्रदेश की बिगड़ती आर्थिक स्थिति पर चर्चा करने के लिए स्थगन प्रस्ताव दिया था जिस पर भी कोई गौर नहीं फरमाया गया। जबकि प्रदेश आर्थिक दिवालियेपन की कगार पर पहुंच गया है। प्रदेश की बिगड़ती आर्थिक स्थिति के कारण वित्तीय संकट इतना गहरा गया है कि हालात आर्थिक आपातकाल जैसे हो गए हैं।
विपक्षी विधायकों ने राज्यपाल से आग्रह किया है कि प्रदेश की वर्तमान परिस्थितियों विशेषकर आर्थिक स्थिति को देखते हुए उचित कार्रवाई करें। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, रणधीर शर्मा, विपिन परमार, अनिल शर्मा, इंदर लखनपाल, राकेश जमवाल, रीना कश्यप, प्रकाश राणा, इंद्रगांधी, सुधीर शर्मा, पवन काजल, बिक्रम ठाकुर, दीपराज कपूर, दिलीप ठाकुर, आशीष शर्मा, सुरेंद्र शौरी, जीतराम कटवाल, सतपाल सत्ती, सुखराम चौधरी, हंस राज, बलबीर वर्मा, जनक राज उपस्थित रहे।
Leave A Comment